ब्लैकहेड्स दूर करने का घेरलू नुस्खा Home Remedies for Blackheads Get clear whitening skin

ब्लैकहेड्स कैसे दूर करें Best homemade blackhead removal mask

Home Remedies for BlackheadsHome Remedies for Blackheads -आजकल ब्लैकहैड की समस्या बहुत ही आम समस्या बन चुकी है. लेकिन अगर इस समस्या को समय रहते ही दूर ना किया जाए तो ये आपकी त्वचा को काफी नुक्सान पहुँचाती है. और आपकी ख़ूबसूरत स्किन बदसूरत दिखने लगती है.

ब्लैक हेड्स हटाने के घरेलू उपचार Home Remedies for Blackheads

हममे से ही ज्यादातर लोग उंगलियों और नाखून से दबाकर ब्लैकहैड निकालते हैं जो कि एकदम गलत तरीका है. ऐसा करने से आपकी यह समस्या और भी बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

 Home Remedies for Blackheads– हालांकि ब्लैकहैड की समस्या से छुटकारा पाने के लिए बाजार में बहुत से ऐसे उपाय मौजूद हैं जिनके प्रयोग से ब्लैकहैड की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है लेकि‍न अगर आप चाहें तो कुछ खास घरेलू उपाय अपनाकर भी इस समस्या को दूर कर सकते हैं.

दालचीनी और शहद का पैक (Home Remedies For Blackheads)-

Home Remedies for Blackheads दालचीनी और शहद दो ऐसी बेहतरीन चीजें हैं जिनके इस्तेमाल से आप बहुत कम समय में और आसानी से ब्लैकहैड की समस्या से छुटकारा पा सकते है. शहद और दालचीनी दोनों में ही एंटी-बैक्टीरियल गुण पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं. जिससे इंफेक्शन का खतरा काफी कम हो जाता है. इसके साथ ही शहद स्कि‍न को मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है. Home Remedies for Blackheads तो आईये दोस्तों जानते है कि कैसे हम दालचीनी और शहद का प्रयोग करके ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकते है.

ब्लैकहैड दूर करें (Remove blackheads from nose)-

Home Remedies for Blackheads सबसे पहले दालचीनी और शहद को अच्छी तरह से मिला लें. और अब इस पेस्ट को अपने चेहरे के उस हिस्से पर लगाकर रखें जहाँ ब्लैकहैड हो रखे हैं, इस पेस्ट को लगाने के बाद इसके ऊपर कॉटन की एक स्ट्रिप लगाएं. जब यह पेस्ट सूखने लगे तो इसे हल्के हाथों से उतार लें. इसके बाद अपने चेहरे को अच्छी तरह धो लें.  Home Remedies for Blackheads बता दे कि ये एक ऐसा उपाए है जिसके दो से तीन बार के इस्तेमाल से ही ब्लैकहैड दूर हो जाएंगे.

FAQ-

प्रश्न- ब्लैकहैड कैसे दूर करें?
उत्तर- नींबू का रस, चीनी और शहद के लेप को रात भर लगाने से भी ब्लैकहैड दूर हो सकते हैं।

प्रश्न- ब्लैकहेड्स निकालने का तरीका?
उत्तर- दालचीनी नींबू के जूस और टूथपेस्ट से भी आसानी से ब्लैकहेड्स निकालने जा सकते हैं।

प्रश्न- ब्लैकहैड हटाने के घरेलु उपचार?
उत्तर- दालचीनी और शहद के मिश्रण से ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाया जा सकता है।

प्रश्न- ब्लैक हेड्स में ना करें ये चीज?
उत्तर- उंगलियों और से दबाकर ब्लैकहैड न निकालें यह एकदम गलत तरीका है. ऐसा करने से आपकी यह समस्या और भी बढ़ सकती है.

प्रश्न- क्यों होते हैं ब्लैकहेड्स?
उत्तर- आयु और हार्मोनल परिवर्तन इसका एक मुख्य कारन है।

प्रश्न- क्या करें ब्लैकहैड हटाने के लिए ?
उत्तर- दाल चीनी और शहद का पेस्ट इसके लिए काफी फायदेमंद है।

Question: How to remove blackheads at home?
Answer: Remove blackheads with baking soda at home.

Question: Why are blackheads?
Answer: Age and hormonal changes are one of the main reasons.

Question: How to remove blackheads from nose?
Answer: Using toothpaste and lemon you can remove blackheads permanently.

Question: How to Get Rid of Blackheads?
Answer: cinnamon and honey mixture is a best for Get Rid Blackheads.

error: