X

सावन का महीना कब से शुरू है 2025 Sawan Month 2025 Start Date

सावन सोमवार पूजा विधि Sawan 2025 Date Time

Sawan Month 2025 Start Date सावन का महीना भगवान शिव का सबसे प्रिय माह है. शास्त्रों में सावन माह का विशेष महत्व बताया गया है. हिंदू कैलेंडर का यह पांचवा महीना होता है सावन का महीना भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विशेष माना गया है. कहते है सावन के महीने में भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा और जलाभिषेक करने पर हर मनोकामना पूरी होती है. आइये जानते है साल 2025 में सावन का महीना कब से शुरू है और कब समाप्त होगा, इस बार सावन में कुल कितने सोमवार व्रत पड़ेंगे और सावन माह का महत्व क्या है|

सावन 2025 कब से कब तक Sawan 2025

पंचांग के अनुसार इस बार राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखण्ड के लिए सावन का महीना 11 जुलाई शुक्रवार से शुरु होकर 9 अगस्त शनिवार को समाप्त होगा. सावन सोमवार व्रत तिथियां इस प्रकार रहेंगी-

  1. पहला सावन सोमवार व्रत – 14 जुलाई 2025
  2. दूसरा सावन सोमवार व्रत – 21 जुलाई 2025
  3. तीसरा सावन सोमवार व्रत – 28 जुलाई 2025
  4. चौथा सावन सोमवार व्रत – 4 अगस्त 2025

पंचांग के अनुसार इस बार आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए सावन का महीना 25 जुलाई से शुरु होकर 23 अगस्त को समाप्त होगा. सावन सोमवार व्रत तिथियां इस प्रकार रहेंगी-

  1. पहला सावन सोमवार व्रत – 28 जुलाई 2025, सोमवार
  2. दूसरा सावन सोमवार व्रत – 4 अगस्त 2025, सोमवार
  3. तीसरा सावन सोमवार व्रत – 11 अगस्त 2025, सोमवार
  4. चौथा सावन सोमवार व्रत – 18 अगस्त 2025, सोमवार

सावन सोमवार महत्व Sawan Somwar Mahatva

शास्त्रों सावन का महीना जप, तप और ध्यान के लिए बहुत महत्व रखता है. सावन माह के सोमवार विशेष फलदायी होते है. सोमवार के दिन पर चन्द्र ग्रह का प्रभाव होता है और चन्द्रमा के नियंत्रक भगवान शिव हैं. इस दिन पूजा करने से न केवल चन्द्रमा बल्कि भगवान शिव की कृपा भी मिलती है. सावन के हर सोमवार को विधि पूर्वक भगवान शिव की आराधना करने से सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.

Related Post