कामिका एकादशी आज जरूर करे ये 5 काम Kamika Ekadashi 2022 Date

कामिका एकादशी विधि Kamika Ekadashi Puja Vidhi

Kamika Ekadashi 2022 DateKamika Ekadashi 2022 Date सावन का महीना चल रहा है. पंचांग के अनुसार सावन माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी के दिन कामिका एकादशी व्रत रखा जाता है। यह श्रावण माह की पहली एकादशी होती है. जहां सावन का महीना भगवान शिव जी की पूजा के लिए खास होता है, वहीं एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. सावन कामिका एकादशी व्रत करने से भगवान विष्णु के साथ भोलेनाथ की भी कृपा होती है. आज हम आपको साल 2022 सावन में आने वाली कामिका एकादशी व्रत तिथि, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि, शुभ योग और इस दिन किये जाने वाले जरूरी कामो के बारे में बताएँगे.

कामिका एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2022 Kamika Ekadashi Date time 2022

  1. साल 2022 में कामिका एकादशी व्रत 24 जुलाई रविवार को है|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ – 23, जुलाई प्रातःकाल 11:27 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 24, जुलाई शाम 01:45 मिनट पर|
  4. एकादशी व्रत के पारण का समय होगा – 25 जुलाई प्रातःकाल 06:08 मिनट से प्रातःकाल 08:38 मिनट|

कामिका एकादशी शुभ योग 2022 Kamika Ekadashi Shubh Yog 2022

पंचांग के अनुसार कामिका एकादशी के दिन 24 जुलाई को प्रात:काल से वृद्धि योग शुरू होगा जो कि दोपहर 02:02 मिनट तक रहेगा. उसके बाद से ध्रुव योग लगेगा और फिर इसी दिन द्विपुष्कर योग भी लग रहा है. द्विपुष्कर योग 24 जुलाई को रात 10 बजे से 25 जुलाई सुबह 05:38 मिनट तक है. इस दिन सुबह से ही वृद्धि योग शुरू हो जायेगा ऐसे में प्रातः काल से ही भगवान विष्णु की पूजा करना शुभ होगा.

कामिका एकादशी पूजा विधि Kamika Ekadashi Puja Vidhi

कामिका एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करे और साफ वस्त्र धारण कर लें. हो सके तो पीले  रंग के वस्त्र धारण करे. इसके बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा के सामने बैठकर व्रत का संकल्प लें. इसके बाद धूप दीप जलाकर भगवान विष्णु को फल, फूल, दूध, तिल, पंचामृत आदि अर्पित करें. इस दिन भगवान विष्णु को विशेष तौर पर तुलसी पत्र अवश्य अर्पित करें. अब विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ कर व्रत कथा पढ़े. अगले दिन ब्राह्मणों को भोजन करवाकर उन्हें दक्षिणा देकर विदा करें.

कामिका एकादशी उपाय Kamika Ekadashi Upay

  1. मान्यता है की अगर कोई जातक कामिका एकादशी के दिन कुछ विशेष कार्यो को करता है तो उसपर भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहती है.
  2. मान्यता है की किसी विशेष मनोकामना के लिए एकादशी के दिन ॐ विष्णवे नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.
  3. इस व्र‍त में अन्‍न, छाता, वस्‍त्र, स्वर्ण आदि का दान करने का विशेष महत्‍व बताया गया है। मान्‍यता है कि कामिका एकादशी का व्रत करने से व्‍यक्ति को परम पुण्‍य की प्राप्ति होती है। इस दिन चने और गुड़ का दान करना बहुत शुभ माना जाता है।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. कामिका एकादशी के दिन पंचामृत बनाकर इसमें तुलसी पत्र डालकर भगवान विष्णु को अर्पित करने से सुख समृद्धि बढ़ती है.
  2. पीपल के पेड़ में भगवान् विष्णु का वास होता है इसीलिए इस दिन प्रातःकाल स्नान के बाद पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाना चाहिए.
  3. एकादशी की शाम तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाये और पौधे की 11 परिक्रमा करे इससे भगवान् विष्णु जल्दी प्रसन्न होते है.
error: