महिलाये सावन में जरूर करे ये काम Sawan Somwar Date Time 2024
सावन का महीना कब से कब तक 2024 sawan 2024
पंचांग के अनुसार इस बार सावन का महीना 22 जुलाई 2024 से शुरु होगा जिसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा. इस साल सावन का महीना 29 दिनों का है इस बार सावन में 5 सोमवार व्रत पड़ेंगे. ज्योतिष अनुसार ऐसा संयोग करीब 72 सालों बाद बना है. आइये जानते है सावन में महिलाओ को किन नियमो का पालन करना चाहिए.
घर की साफ़-सफाई करे Sawan Month 2024
सावन शुरू होने से पहले ही पूरे घर की अच्छे से साफ-सफाई कर लेनी चाहिए. साथ ही पूजा घर को भी साफ कर गंगाजल का छिड़काव करने के बाद भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा या तस्वीर को स्थापित करना चाहिए.
हरा रंग धारण करे Sawan Month 2024
हरा रंग सावन के महीने का प्रतीक माना जाता है इस समय चारो और हरियाली रहती है ज्योतिष में हरे रंग को बुध ग्रह से भी जोड़ा गया है बुध ग्रह के शुभ प्रभाव से जीवन में शुभता आती है. ऐसे में शास्त्रों के अनुसार सावन में महिलाओ को हरे रंग के वस्त्र, हरी चूड़ियां और मेहँदी लगानी चाहिए. इस माह में हरे रंग का प्रयोग करने पर अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
सावन में मंगला गौरी व्रत रखना चाहिए Sawan Month 2024
सावन के महीने में महिलाओ को सोमवार के साथ-साथ मंगलवार को पड़ने वाले मंगलागौरी व्रत भी करने चाहिए. मंगला गौरी व्रत में माता पार्वती की पूजा और व्रत किया जाता है. इस दिन श्रृंगार सामग्री का दान करने से दांपत्य जीवन खुशहाल होता है.
बेलपत्र जरूर चढ़ाये Sawan Month 2024
सावन का महीना और बेलपत्र भगवन भोलेनाथ को अत्यधिक प्रिय है सावन माह में शिव पूजा के दौरान महादेव को बेलपत्र जरूर अर्पित करना चाहिए. मान्यता है की जल और बेलपत्र के बिना शिव पूजा पूरी नहीं होती. सावन के महीने में महिलाओं और कुंवारी कन्याओ को रोजाना स्नान कर शिवजी को जल चढ़ाने के बाद बेलपत्र चढ़ाना चाहिए.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
सुहाग का सामान दान करे Sawan Month 2024
सावन के महीने में महिलाओ द्वारा अखंड सौभाग्य पाने के लिए सुहाग सामग्री का दान करना शुभ माना जाता है. मान्यता है की यदि सावन में महिलाये 16 श्रृंगार करने के साथ ही सुहाग सामग्री का दान किसी अन्य सुहागन महिला को करती है तो इससे शिव पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है.