संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि Paush Sankashti Vrat Pooja Vidhi
पौष संकष्टी चतुर्थी- शास्त्रों के अनुसार पौष माह के व्रत त्यौहार बेहद ख़ास माने गए है. हर महीने की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित है। हिंदू पंचांग के अनुसार, पौष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाता है। इस दिन बल बुद्धि विद्या के देवता श्री गणेश जी का पूजन किया जाता है. कहा जाता है की पुश मॉस की चतुर्थी का यह व्रत जीवन में सफलता दिलाने वाला और सभी संकटो को हरने वाला होता है आज इस वीडियो में हम आपको पौष माह की संकष्टी चतुर्थी व्रत की शुभ तिथि पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन सुख समृद्धि व धनप्राप्ति के लिए किये जाने वाले उपाय के बारे में बताएँगे.
संकष्टी चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2021 Sankashti Chaturthi 2021
- साल 2021 में कृष्ण पक्ष की आखुरथ संकष्टी चतुर्थी का व्रत 2 जनवरी शनिवार के दिन रखा जाएगा |
- चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 2 जनवरी प्रातःकाल 09:09 मिनट पर |
- चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 3 जनवरी प्रातःकाल 08:22 मिनट पर |
- संकष्टी के दिन चन्द्रोदय का समय होगा रात्रि – 08:44 मिनट |
- प्रातःकाल पूजा मुहूर्त होगा – 2 जनवरी प्रातःकाल 5:26 मिनट से 6:20 मिनट तक
- सायंकाल पूजा मुहूर्त होगा- 2 जनवरी शाम 5:36 मिनट से 6:58 मिनट तक
संकष्टी चतुर्थी व्रत पूजा विधि Sankashti Chaturthi Vrat Puja Vidhi
चतुर्थी के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेते हुए पूजा स्थल को गंगाजल से पवित्र कर ले और पूजा स्थल पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर कलश की स्थापना करे. पूजा में भगवन गणेश जी को पीले फूलो की मला अर्पित कर धूप दीप नैवेद्य अक्षत और उनका प्रिय दूर्वा जरूर अर्पित करे और साथ ही उन्हें लड्डुओं और मोदकों का भोग लगाकर आरती कर ले. रात्रि में चंद्रोदय के बाद चन्द्रमा को जल का अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करे. इसके बाद ब्राह्मण के लिए दान दक्षिणा निकालकर व्रत खोल ले और अगले दिन दान की सामग्री ब्राह्मण को दे दे.
संकष्टी चतुर्थी उपाय Sankashti Chaturthi Mahaupay
गणेश जी को सभी देवो में प्रथम पूज्य माना गया है इसीलिए किसी भी कार्य से पहले गणेश जी का पूजन किया जाता है कहते है की यदि उनकी आराधना के समय नियमो का सही ढंग से पालन कर छोटे छोटे उपाय किये जाय तो वे व्यक्ति को बल बुद्धि और विद्या का वरदान देने के साथ ही उसके सभी संकटो को हरकर उसकी सभी मनोकामनाओ को पूरा करते है. आइये जानते है इस दिन कौन से काम और उपाय करने चाहिए.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021
- संकष्टी चतुर्थी के दिन यदि आप व्रत कर गणेश जी को 21 लड्डुओं का भोग लगाते है तो इससे घर में सुख समृद्धि आती है.
- पौष मास की चतुर्थी के दिन गणेश जी के समक्ष घी का चौमुखी दीपक जलाने से कार्यसिद्धि होती है.
- आज के दिन गणेश जी को पूजा में लाल सिन्दूर अर्पित करने से धन में वृद्धि होती है.
- यह चतुर्थी तिथि शनिवार को है जो की षणदेव की पूजा का दिन है इसीलिए इस दिन गणेश जी की पूजा के साथ शनिदेव का पूजन करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है.
- संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा में उन्हें 21 दूर्वा उनके मस्तक पर चढ़ाएं इससे मनोकामना पूरी होती है.