सपने में साँप देखने का क्या अर्थ है Snake Dream Meaning
सपने में रंग-बिरंगे साप देखना
स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर आपने सपने में रंग-बिरंगे सांप दिखाई दे तो यह सपना शुभ माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है और धन लाभ के योग बनने वाले है.
शिवलिंग में लिपटा हुआ साँप देखना
स्वप्नशास्त्र के अनुसार यदि सावन के महीने में कोई जातक सांप को शिवलिंग से लिपटे हुए देखता है तो ऐसा माना जाता है कि निकट भविष्य में आप पर महादेव की कृपा बरसने वाली है. यह आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूरी होने का संकेत भी हो सकता है.
फन उठाए हुए सांप देखना
माना जाता है की यदि कोई जातक सपने में फन उठाया हुआ सांप देखता है तो यह सपना बहुत ही शुभ फल देता है इसका मतलब है कि महादेव की कृपा से आपको आने वाले समय में चल-अचल संपत्ति मिलने के योग बन सकते हैं.
सपने में सफेद सांप देखना
स्वप्नशास्त्र अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में सफेद रंग का सांप दिखाई दे तो इसे धनलाभ से जोड़कर देखा जाता है. यह बेहद शुभ शुभ संकेत होता है. ये सपना संकेत करता है की आपको अचानक से धन लाभ होने की सम्भावनाये बन सकती है.
सपने में सांप का डसना
स्वप्नशास्त्र अनुसार सपने में सांप का डसना भविष्य में आने वाली किसी परेशानी का संकेत हो सकता है. माना जाता है की ऐसा सपना शुभ नहीं होता है ये सपना कुंडली के पितृ दोष की ओर इशारा करता है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
सपने में सांप को पड़कना
स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई जातक सपने में स्वयं को सांप पकड़ते हुए देखता है तो ऐसा माना जाता है की यह सपना धन प्राप्ति का संकेत देता है और साथ ही जीवन में चल रही परेशानियां दूर होने का संकेत होता है.