माघी शनिश्चरी अमावस्या 2023 Magh Shani Amavasya Date Time 2023  

माघी शनि अमावस्या उपाय Shani Amavasya Upay 2023

Shani Amavasya Shani Amavasya  शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. जब कोई अमावस्या शनिवार को पड़े तो ऐसा संयोग बेहद दुर्लभ माना जाता है यह संयोग शनिश्चरी अमावस्या कहलाता है. अमावस्या तिथि विशेष रूप से धर्म-कर्म, स्नान-दान और पितृ तर्पण जैसे कार्यो के लिए शुभ मानी जाती है। इस साल कई सालो बाद माघ मास की अमावस्या 21 जनवरी शनिवार को है. ज्योतिष अनुसार 17 जनवरी को शनि का राशि परिवर्तन हुआ है जिसका शुभ अशुभ प्रभाव राशियों पर पड़ेगा. आज हम आपको उन 5 राशियों के बारे में बताएँगे जिनपर शनि की साढ़ेसाती और ढय्या का प्रभाव है साथ ही शनि के दुषप्रभावों को कम करने के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.

किन राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या

ज्योतिष अनुसार 17 जनवरी 2023 को शनि अपनी स्वराशि कुम्भ में प्रवेश कर चुके है शनि के कुम्भ में प्रवेश करने के साथ ही कुम्भ, मकर व मीन राशि वालो पर शनि की साढ़ेसाती और कर्क व वृश्चिक राशि वालो पर शनि की ढैय्या चल रही है जिस कारण इन्हे कुछ विशेष उपाय करने चाहिए. शनि के कुम्भ राशि में जाते ही कुम्भ पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण, मकर पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण, मीन पर साढ़ेसाती का पहला चरण तो वही कर्क और वृश्चिक पर शनि की ढय्या का प्रभाव रहेगा. ऐसे में आपको विशेष ध्यान रखने के साथ ही कुछ उपाय अवस्य करने चाहिए आइये जानते है ये उपाय क्या है.

शनिश्चरी अमावस्या उपाय

  1. ज्योतिष अनुसार जिन जातको को शनि की साढ़े साती और ढैय्या चल रही है उन्हें 30 साल बाद माघी अमावस्या पर बन रहे शनि अमावस्या के इस शुभ योग में शनि देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ विशेष उपाय करने पर लाभ होगा.
  2. अमावस्या के दिन शनिदेव के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाये और सूर्यास्त के बाद शनि मंत्रो का जाप करे.
  3. शनिश्चरी अमावस्या के दिन गुड़.और काली उड़द की दाल किसी भी शनि मंदिर में दान करने से लाभ मिलता है कहा जाताहै की इससे शनि की साढ़े साती या ढैय्या का नकारात्मक प्रभाव कम होने लगता है.
  4. शनि की साढ़े साती और ढैय्या के दोष को कम करने के लिए शनिश्चरी अमावस्या के दिन किसी बर्तन में सरसों का तेल लें अब उसमे एक सिक्का डालकर अपनी परछाई देखें और इसे शनि मंदिर में दान कर दे.
  5. शनि अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाये.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. शनि की साढ़ेसाती या ढय्या की दशा वाले जातको को शनि अमावस्या के शुभ योग में शनि देव की पूजा कर शनि देव के मंत्र शं शनैश्चराय नम: का जप करना चाहिए
  2. शनिश्चरी अमावस्या के दिन हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करे और सिन्दूर का चोला चढ़कर हनुमान चालीसा का पाठ करे.
  3. अमावस्या के दिन शनिदेव को काली उड़द की दाल चढ़ाना शनि दोषो को कम करने में फलदायी होगा.
error: