राशिअनुसार जानें अपनी लकी चीजे Lucky Things According Your Zodiac Sign

मेष राशि की लकी चीजे गुण Mesh Rashi Aries Lucky Sign  

दोस्तों आज हम जानेगे मेष राशि की वह कौन सी लकी चीजे है जो उनके लिए काफी शुभ मानी जाती है आज हम बात करेंगे भाग्यशाली अंक, लकी कलर, लकी नंबर, लकी दिन, अनुकूल ग्रह, राशि रत्न, शुभ रूद्राक्ष, मित्र राशियाँ, सकारात्मक गुण, अनुकूल देवता और शुभ दिशा इन सभी बातो को जानेंगे। अगर मेष राशि वाले इन सभी बातो को ध्यान में रखते है तो उनको सफलता मिलने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते है चाहे वह सफलता प्यार, पैसा तरक्की, करियर, बिज़नेस, व्यापार और परिवार हर चीज में वह इन शुभ एवं भाग्यशाली  बातो को ध्यान में रखकर अपनाते है तो उनका भाग्य कई गुना तक उनका साथ उनकी तरक्की में देने लगता है तो चलिए जानते है वह कौन -कौन सी शुभ और भाग्यशाली चीजे है जिनको मेष राशि वाले जातको को अपनाना चाहिए।

मेष राशि गुण Aries Zodiac Qualities

मेष राशिफल – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ

मेष राशि लकी नंबर – 6, 9

मेष राशि लकी दिन – मंगलवार, गुरुवार, रविवार

मेष राशि लकी कलर – लाल

मेष राशि के अनुकूल ग्रह – मंगल, सूर्य और गुरु

मेष राशि के राशि रत्न – मूंगा रत्न

मेष राशि के शुभ रूद्राक्ष – दसमुखी और सातमुखी रुद्राक्ष

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

मेष राशि की मित्र राशियाँ – कर्क, सिंह, धनु और तुला

मेष राशि के सकारात्मक गुण – साहसी, निडर

मेष राशि के अनुकूल देवता – हनुमान जी

मेष राशि की शुभ दिशा – पूर्व दिशा

error: