सपने में साँप देखना Sapne Me Saap Dekhna Dream Meaning

सपने में साँप देखने का क्या अर्थ है Snake Dream Meaning

Sapne Me Saap Dekhna Dream MeaningSapne Me Saap Dekhna Dream Meaning शास्त्रों में सावन के महीने का खास महत्व माना गया है. ये महीना शिव भक्ति के लिए महत्वपूर्ण और सबसे पवित्र कहलाता है. भगवान् शिव का भी यह प्रिय माह है भगवन शिव नाग को अपने गले में धारण किये रहते है जिस कारण हिन्दू धर्म में नागो की पूजा का तो विशेष महतवा है ही साथ ही सपने में नागो के दर्शन होना भी अति शुभ होता है. स्वप्न शास्त्र अनुसार सपने में दिखाई देने वाली चीजे हमें भविष्य के बारे में शुभ अशुभ संकेत देती है. आइये जानते है सावन के महीने में सपने में साँप का दिखना क्या संकेत देता है|

सपने में रंग-बिरंगे साप देखना

स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर आपने सपने में रंग-बिरंगे सांप दिखाई दे तो यह सपना शुभ माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आपके जीवन में खुशियों का आगमन होने वाला है और धन लाभ के योग बनने वाले है.

शिवलिंग में लिपटा हुआ साँप देखना

स्वप्नशास्त्र के अनुसार यदि सावन के महीने में कोई जातक सांप को शिवलिंग से लिपटे हुए देखता है तो ऐसा माना जाता है कि निकट भविष्य में आप पर महादेव की कृपा बरसने वाली है. यह आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूरी होने का संकेत भी हो सकता है.

फन उठाए हुए सांप देखना

माना जाता है की यदि कोई जातक सपने में फन उठाया हुआ सांप देखता है तो यह सपना बहुत ही शुभ फल देता है इसका मतलब है कि महादेव की कृपा से आपको आने वाले समय में चल-अचल संपत्ति मिलने के योग बन सकते हैं.

सपने में सफेद सांप देखना

स्वप्नशास्त्र अनुसार यदि किसी व्यक्ति को सपने में सफेद रंग का सांप दिखाई दे तो इसे धनलाभ से जोड़कर देखा जाता है. यह बेहद शुभ शुभ संकेत होता है. ये सपना संकेत करता है की आपको अचानक से धन लाभ होने की सम्भावनाये बन सकती है.

सपने में सांप का डसना

स्वप्नशास्त्र अनुसार सपने में सांप का डसना भविष्य में आने वाली किसी परेशानी का संकेत हो सकता है. माना जाता है की ऐसा सपना शुभ नहीं होता है ये सपना कुंडली के पितृ दोष की ओर इशारा करता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

सपने में सांप को पड़कना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि कोई जातक सपने में स्वयं को सांप पकड़ते हुए देखता है तो ऐसा माना जाता है की यह सपना धन प्राप्ति का संकेत देता है और साथ ही जीवन में चल रही परेशानियां दूर होने का संकेत होता है.

error: