सफला एकादशी व्रत Saphala Ekadashi Date Time Puja Muhurat 2025
सफला एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2025 Saphala Ekadashi Date time 2025
- साल 2025 में सफला एकादशी व्रत 15 दिसम्बर सोमवार को रखा जायेगा|
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 14 दिसम्बर सायंकाल 06:49 मिनट |
- एकादशी तिथि समाप्त – 15 दिसम्बर रात्रि 09:19 मिनट |
- पारण का समय – 16 दिसम्बर प्रातःकाल 07:07 मिनट से प्रातःकाल 09:11 मिनट तक|
- अभिजित मुहूर्त – प्रातःकाल 11:56 मिनट से दोपहर 12:37 मिनट|
सफला एकादशी पूजा विधि Saphala Ekadashi Puja Vidhi
शास्त्रों के अनुसार एकादशी की सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूजास्थल पर विष्णु प्रतिमा स्थापित कर धूप-दीप जलाकर उन्हें फल-फूल, तिल, दूध, पंचामृत व तुलसी दल अर्पित करें और फिर विष्णु मंत्र व विष्णु सहस्त्रनाम का जप करें. इसके बाद सफला एकादशी व्रत कथा पढ़े और आरती करे. पारण मुहूर्त में व्रत का पारण कर ब्राह्मण को भोजन कराकर दान-दक्षिणा देकर व्रत सम्पन्न करना चाहिए.
सफला एकादशी उपाय Saphala Ekadashi Upay
- शास्त्रों के अनुसार सफला एकादशी के दिन विष्णु सहस्त्रनाम और लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.
- इस दिन भगवन को पीले फूल, चंदन, गुड़, चने की दाल अर्पित करना लाभकारी माना जाता है.
- एकादशी केदिन गन्ने के रस से भगवन विष्णु का अभिषेक कर ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करना शुभ होता है.
- इस दिन लक्ष्मी नारायण मंदिर जाकर एक पान के पत्ते में ऊँ विष्णवे नमः लिखकर भगवान विष्णु को अर्पित करना शुभ होता है.