चेहरे से पिंपल हटाने के बेहतरीन घरेलु नुस्खे Home Remedies for Pimples

चेहरे पर पिंपल नहीं होने देते ये घरेलू उपाय Simple Remedies For Pimples On Forehead

चेहरे से पिंपल हटाने के 6 बेहतरीन घरेलु नुस्खे- हमारी त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है| ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि हम जो भी उत्पाद इस्तेमाल करें वह पूरी तरह सुरक्षित हो| चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए ज़रूरी है कि आप उसका खास ख्याल रखे| चेहरे के दाग धब्बे (Pimples) की प्राब्लम से काफ़ी लोग परेशान रहते है| यहां कुछ ऐसे उपाय बताए जा रहे हैं जिसे आपके चेहरे के पिंपल्स कम होने लगेंगे और साथ ही एक अच्छी बात ये भी है कि कुछ वक्त के इस्तेमाल के बाद पिंपल्स को पूरी तरह ठीक कर देते हैं| मुहासे होने के कई कारण है जैसे प्रदूषण, ऑयली स्किन, सूरज की किरण, समय पर भोजन ना करना, समय से ना सोना ,पानी आदि| पिंपल्स और इनकी वजह से पड़ने वाले धब्बों को दूर करने के कुछ आसान घरेलू तरीके के बारे में जानते है| बस कुछ दिन आजमाएं और दमकती त्वचा पाएं|

पिंपल फोड़ने के नुकसान Disadvantages of Pimples Acne Treatment

  • जब आप पिंपल फोड़ते हैं, तो इसे चेहरे पर एक गहरा घाव बनने लगता है, जिसकी वजह से घाव समय के साथ बढ़ता चला जाता है और ये दाग का रूप ले लेता है|
  • पिंपल फोड़ने से चेहरे पर लाल रंग के दाग बन जाते हैं, जो कि कई दिनों तक फूले नजर आते हैं|
  • साथ ही पिंपल फोड़ने से चेहरे पर दूसरा पिंपल जल्‍दी ही निकलने लगता है|

चेहरे से पिंपल हटाने के ये कुछ घरेलू टिप्स Homemade Tips for Adopting Pimples-

पिंपल हटाने के लिए नींबू का प्रयोग लाभदायक Use lemons for pimples-

नींबू को 2 पिस में काटकर उसका रस एक छोटी कटोरी में निकाल लीजिये इसमें थोड़ा शहद मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और पिंपल हुए जगह पर लगाएं| फिर इसे 15 मिनट के लिए लगाकर सूखने दें और फिर त्वचा को normal पानी से साफ कर लें| इसे आपके पिम्पल में राहत मिलेगी|

राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

चेहरे से पिंपल हटाये बेसन दही और नींबू का पैक Pack Besan Curd and Lemon in pimples-

एक जो आप को अवश्य करना चाहिए वो यह है कि 2 चम्मज बेसन में 2 चम्मज दही और 1 चम्मज नींबू का रस मिलाए और इससे त्वचा को अच्छी तरह रगडे| यह oil को और जेम्स को हटाता है और पिंपल्स होने से बचाता है|

पिंपल हटाने के लिए टूथपेस्‍ट का ऐसे करें प्रयोग Use of such toothpaste for pimples-

अगर आपको पिंपल हो गया है तो रात को सोन से पहले पिंपल वाली जगह पर रुई में टूथपेस्‍ट लगाकर अपने चेहरे में लगायें। और सुबह उठकर ठंडे पानी से धो ले|  आप पाएगें की कुछ ही दिनों में आपके चेहरे से वह पिंपल गायब हो जाएगा| यह उपाय बेहद ही कारगार में से एक है|

पिंपल हटाने के लिए टमाटर का इस्तेमाल Use of tomatoes for pimples

एक छोटी कटोरी में दो चम्मच टमाटर का रस लें. अब इसमें एक चम्मच शहद व आधा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर इसका पेस्ट बना लें और पिंपल्स वाली जगह पर लगाएं और इसे 10 मिनट तक रहने दे फिर धो ले| उसके बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज करें और फिर आखरी में साफ पानी से चेहरे को साफ़ कर लें|

हल्दी है पिंपल्स के लिए कारगर उपाय Turmeric is effective solution for pimples-

हल्दी त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान में से एक है| 1 चम्मच हल्दी पाउडर को दूध और गुलाबजल के साथ मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और सीधे पिंपल पर लगाएं| इस उपाय को लगातार कुछ दिनों तक करने से पिंपल्स की समस्याए खत्म होने लगती है|

पिंपल्स के लिए करें शहद का प्रयोग Use of honey for pimples-

पिंपल्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए शहद भी बहुत कारगर उपाय है| शहद को पिंपल्स पर लगा कर छोड़ दें| कुछ देर के बाद ठंडे दूध से चेहरे की मसाज 15 मिनट तक करते हुए इसे हटाये| इस उपाय को हफ्तेभर में लगातार करने से पिंपल्स आसानी से खत्म हो जाएंगे और दाग धब्बे भी दूर होते नज़र आयेगे|

error: