संकट चौथ तिल चौथ शुभ मुहूर्त 2021 | Sankashti Chaturthi 2021 Date Time 

संकट तिल चौथ पूजन विधि Sakat Chauth Til Chauth Puja Vidhi

संकट चौथ – वैसे तो प्रत्येक मास में दो चतुर्थी आती हैं। एक शुक्ल पक्ष में जिसे विनायक चतुर्थी कहते हैं और दूसरी कृष्ण पक्ष में जिसे संकष्टी चतुर्थी कहते है लेकिन इन सभी चतुर्थियों में माघ मास की संकष्टी चतुर्थी या जिसे सकट चौथ तिलचौथ व माहि चौथ के नाम से जाना जाता है का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन भगवान श्री गणेशजी के साथ-साथ भगवान शिव, माता पार्वती, कार्तिकेय, और चंद्रदेव की पूजा का विधान है। आज हम आपको साल 2021 माघ माह सकट चौथ व्रत की सही तारीख पूजा का शुभ मुहूर्त चंद्र पूजन विधि और इसकी व्रत कथा के बारे में बताएँगे.

संकट तिल चौथ शुभ मुहूर्त 2021 Sankashti Chaturthi Date Time Shubh Muhurat 2021

  1. साल 2021 संकट चौथ या तिल चौथ का व्रत 31 जनवरी रविवार को रखा जायेगा.
  2. चतुर्थी तिथि शुरू होगी – 31, जनवरी रात्रि 08:24 मिनट पर|
  3. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 01, फरवरी सायंकाल 06:24 मिनट पर|
  4. सकट चौथ चन्द्रोदय का समय होगा – 31, जनवरी रात्रि 08:40 मिनट पर|

संकट तिल चौथ पूजन विधि Sankashti Chaturthi Pooja Vidhi 2021

संकट चौथ का व्रत माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन रखा जाता है इसे माघी चौथ, व्रकतुंडी व्रत या तिलकुट चौथ भी कहते है यह व्रत महिलाओं द्वारा निर्जल रखा जाता है इस दिन भगवान गणेश और माता पार्वती की विधिवत पूजा की जाती है व्रत केदिन स्नान आदि से निवृत होकर व्रत का संकल्प कर तारों की छांव में व्रत का आरम्भ करे और पूरे दिन निराहार रहते हुए रात्रि में चंद्रोदय के बाद चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करे सबसे पहले एक चौक पर मिटटी से बनी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिमा का श्रृंगार करे अब उन्हें अक्षत, दूर्वा घास, लड्डू, पान, सुपारी धूप दीप अर्पित करे. पूजा में “ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जाप करते हुए नैवेद्य के रूप में तिल तथा गुड़ के बने हुए लड्डु भोग के रूप में अर्पित करे. अंत में व्रत कथा पढ़कर आरती कर ले.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

चंद्र पूजन विधि Sankashti Chaturthi Chandroday Pooja Muhurat 2021

संकट चौथ का व्रत रात्रि में चंद्र पूजन के बाद ही संपन्न होता है इस दिन चाँद की पूजा का विशेष महत्व है. चतुर्थी के दिन चाँद निकलने के पश्चात चन्द्रमा को दूध मिले जल से अर्घ्य देते हुए तिल, गुड़ व दूर्वा अर्पित करे और उनके समक्ष धुप दीप प्रज्वलित करते हुए चंद्र देव से मनोकामना और व्रत की सफलता की कामना करते हुए व्रत पूरा करे.

संकट चौथ व्रत कथा Sankat Chaturthi Story in Hindi

चौथ की प्रचलित कथाओं में से एक प्रचलित कथा के अनुसार एक बार विपदा में पड़े देवता भगवान शिव के पास अपनी समस्या के निवारण के लिए गए तब भगवान शिव ने अपने दोनों पुत्रों से पुछा की तुम दोनों में से कौन वो वीर है जो देवताओं के कष्टों का निवारण करेगा. तब कार्तिकेय ने स्वयं को देवो का सेनापति प्रमाणित करते हुए देव रक्षा का अधिकार सिद्ध किया| भगवान शिव ने गणेश जी की इच्छा पूछी तो उन्होंने कहा की में बिना सेनापति बने ही इनके संकट दूर कर सकता हूँ. इसपर महादेव ने दोनों को पृथ्वी की परिक्रमा करने को कहा और कहा की जो पहले परिक्रमा पूरी करेगा वही वीर घोषित किया जाएगा. यह सुन कार्तिकेय पृथ्वी की परिक्रमा के लिए निकल गए लेकिन गणेश जी ने अपने माता पिता की 7 परिक्रमा करते हुए कहा की इनमे ही समस्त तीर्थ निहित है गणेश जी की बात से सभी नतमस्तक हो गए और महादेव ने उनकी प्रसंशा करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया की प्रत्येक कार्य से पहले तुम्हारी पूजा होगी. इसके बाद पिता की आज्ञा से गणेश जी ने देवताओं के संकटो का भी नाश किया.

error: