Chhath Puja Kab Hai 2018 Date Tithi Muhurt छठ पूजा शुभ मुहूर्त

छठ पूजा शुभ मुहूर्त पूजन विधि Chhath Puja 2018 Date Time Shubh Muhurat  

Chhath Pujaदिवाली पर्व के चार दिन बाद कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन से ही छठ महापर्व Chhath Puja की शुरूआत हो जाती है. परम्पराओं और मान्यताओं अनुसार यह महापर्व चार दिनों तक चलता है जिसमें छठ मइया और उनके भाई सूर्यदेव की आराधना की जाती है. मुख्य रूप से यह त्यौहार पूर्वांचल में मनाया जाने वाला ख़ासा लोकप्रिय पर्व है. आज हम आपको छठ महापर्व के शुभ मुहूर्त और इसकी पूजा विधि के बारे में बताएँगे.

छठ पूजा तिथि व शुभ मुहूर्त Chhath Puja all dates 2018

  1. साल 2018 में छठ पूजा पर्व 13 नवंबर 2018 मंगलवार के दिन मनाया जाएगा. 4 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के शुभ मुहूर्त है
  2. छठ पूजा पहला दिन- 11 नवंबर रविवार चतुर्थी तिथि नहाय खाय
  3. छठ पूजा दूसरा दिन- 12 नवंबर सोमवार पंचमी तिथि लोहंडा और खारना
  4. छठ पूजा तीसरा दिन- 13 नवंबर मंगलवार षष्ठी तिथि सूर्योदय – सुबह 06:45 सूर्यास्त – शाम 18:01
  5. छठ पूजा चौथा दिन- उषाकाल अर्घ्य पराना दिवस 14 नवंबर बुधवार सप्तमी तिथि सूर्योदय सुबह 06:45 पर सूर्यास्त शाम 18:00 पर
  6. साल 2018 में छठ पूजा संध्याकाळ के समय अर्घ्य 13 नवंबर 2018 अर्थात मंगलवार के दिन दिया जाएगा।

छठ पर्व पूजन विधि Chhath Puja pujan vidhi

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार छठ मैया भगवान सूर्यदेव की बहन हैं। और छठ माता को प्रसन्न करने के लिए इस दिन भगवान सूर्य की आराधना की जाती है और धन्यवाद स्वरुप गंगा-यमुना या फिर किसी अन्य पवित्र नदी किनारे छठ पूजा का पर्व मनाया जाता है इस दिन सर्वप्रथम पहले दिन घर की साफ सफाई की जातीहै और सात्विक भोजन ग्रहण किया जाता है. दूसरे दिन खरना पूजन होता है। इस पर्व के तीसरे दिन संध्याकाळ के समय भगवान सूर्य को  गंगा जल के साथ अर्घ्य दिया जाता है और अंतिम दिन यानि की चौथे दिन सभी भक्त सूर्य को उषाकाल केसमय  गाय के दूध से अर्घ्य देते हैं। कहा जाता है की यदि कोई भी व्यक्ति इस व्रत को पूरी लगन और सच्चे मन से करता है तो उसे छठ मैया के आशीर्वाद से संतान प्राप्ति और सुख समृद्धि का वरदान मिलता है.

error: