संकट चौथ का व्रत कब है 2024 Sakat Chauth Shubh Muhurat 2024

संकट चौथ पूजन विधि Sakat Til Chauth Puja Vidhi

Sakat Chauth Shubh Muhurat 2024Sakat Chauth Shubh Muhurat 2024 हिन्दू धर्म में गणेश जी को प्रथम पूजनीय माना गया है. मान्यता है की गणेश जी की पूजा के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं होता. पंचांग के अनुसार वैसे तो सालभर में 12 संकष्टी चतुर्थी व्रत रखे जाते है, जो भगवान गणेश को समर्पित है. लेकिन माघ माह में आने वाली सकट चौथ विशेष मानी जाती है, इसे बड़ी चौथ कहा जाता है. इससे पूरे साल की सभी चतुर्थी व्रतों का फल मिलता है. आइये जानते है साल 2024 में सकट चौथ व्रत तिथि, पूजा व चंद्रोदय का शुभ समय, पूजा विधि और इस दिन गणेश जी को क्या चढ़ाना शुभ होता है.

सकट चौथ कब है 2024 Sakat Chauth Kab Hai 2024

  1. साल 2024 में संकट चौथ या तिल चौथ व्रत 29 जनवरी सोमवार को रखा जायेगा|
  2. चतुर्थी तिथि प्रारम्भ – 29 जनवरी प्रातःकाल 06:10 मिनट|
  3. चतुर्थी तिथि समापन – 30 जनवरी प्रातःकाल 08:54 मिनट|

संकट चौथ शुभ मुहूर्त 2024 Sakat Chauth Date Time Shubh Muhurat 2024

  1. ब्रह्म मुहूर्त – प्रातःकाल 05:35 मिनट से 06:23 मिनट
  2. अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:17 मिनट से 01:01 मिनट
  3. अमृत काल मुहूर्त – प्रातःकाल 11:44 मिनट से 01:32 मिनट
  4. सकट चौथ के दिन चन्द्रोदय का समय – 29 जनवरी रात्रि 09:10 मिनट

संकट तिल चौथ पूजन विधि Sankashti Chaturthi Pooja Vidhi 2024

शास्त्रों के अनुसार संकट चौथ के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर पूरा दिन निर्जल उपवास रखना चाहिए. सबसे पहले एक चौक पर मिटटी से बनी गणेश जी की प्रतिमा स्थापित कर प्रतिमा का श्रृंगार करे और रोली, अक्षत, दूर्वा, पान-सुपारी धूप-दीप अर्पित करे. गणेश जी के मंत्र “ॐ गं गणपतये नम:’ का जाप करे. इसे तिलकुट चतुर्थी भी कहते है इस दिन भगवान गणेश जी को तिल कूटकर बनाई गई मिठाई का भोग लगाया जाता है. रात्रि में चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करना चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

गणेश जी को क्या चढ़ाये Sankat Chauth 2024

  1. शास्त्रों में भगवान गणेश की पूजा में पान का प्रयोग सबसे शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि सकट चौथ की पूजा में गणेश जी को पान अर्पित करने से गणेश जी के साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा मिलती है।
  2. आज के दिन गणेश जी को पीला वस्त्र और जनेऊ अर्पित करें.
  3. गणेश जी को उनकी प्रिय 21 गांठ वाली दूर्वा और मोदक अर्पित करें.
  4. सकट चौथ के दिन गणेश जी को शमी पत्र चढाने चाहिए.
  5. भोग के लिए लड्डू, तिल के लड्डू, तिलकुट, तिल की खीर व अन्य पकवान अर्पित करने शुभ होते है.
error: