जन्माष्टमी राशिअनुसार उपाय Janmashtami 2022 Rashianusar Upay

जन्माष्टमी उपाय Krishna Janmashtami Upay 2022

Janmashtami 2022Janmashtami 2022 जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व है जो हर साल भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी 18 और 19 अगस्त 2 दिन मनाई जाएगी। साथ ही इस दिन ध्रुव और वृद्धि नामक योग भी रहेंगे जिससे इस दिन का महत्व कहीं अधिक होगा. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र और वृष लग्न में हुआ था। आज के दिन भगवान् कृष्ण को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाने से मनोकामना पूरी होती है वही ज्योतिष अनुसार इस दिन यदि राशिअनुसार कुछ उपाय किये जाय तो जातकों को विशेष फल प्राप्त होते है आइये जानते है जन्माष्टमी पर आपकी राशि अनुसार आपको कौन सा उपाय करना शुभ रहेगा.

मेष राशि Aries Zodiac

ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस राशि के स्वामी मंगल है| जन्माष्टमी के दिन इस राशि के जातकों को भगवान श्रीकृष्ण का अभिषेक करने के बाद लाल रंग के वस्त्रो से उनका श्रृंगार कर उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाना शुभ माना जाता है.

वृष राशि Taurus Zodiac

इस राशि का स्वामी शुक्र है। जन्माष्टमी के दिन वृषभ राशि के जातकों को मुरलीवाले को गाय के दूध, माखन, शहद, दही व रसगुल्लों का भोग लगाना चाहिए इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.

मिथुन राशि Gemini Zodiac

मिथुन राशि के स्वामी बुध है ज्योतिषशास्त्र अनुसार मिथुन राशि के जातकों को सबसे पहले कृष्ण भगवन को दूध से स्नान कराकर चंदन से उनका तिलक करना चाहिए और फिर उन्हें केले के साथ सूखे मेवे का प्रसाद अर्पित करना शुभ होता है.

कर्क राशि Cancer Zodiac

कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है। ज्योतिषानुसार कर्क राशि वाले जातको को जन्माष्टमी के दिन राधा कृष्ण को केसर मिले दूध से स्नान कराकर नारियल और नारियल की मिठाई का भोग लगाना शुभ होता है।

सिंह राशि Leo Zodiac

इस राशि के स्वामी सूर्य है। जन्माष्टमी के दिन सिंह राशि के लोगों को कान्हा जी का शहद और गंगाजल से स्नान कराकर गुलाबी रंग के कपड़ों से उनका श्रृंगार कर उन्हें अष्टगंध का तिलक लगाना चाहिए और प्रसाद में उन्हें माखन-मिश्री चढाने से मनोकामना पूरी होती है.

कन्या राशि Virgo Zodiac

इस राशि के स्वामी ग्रह बुध है। ज्योतिष अनुसार कन्या राशि के जातकों को जन्माष्टमी के दिन कृष्ण जी को घी और दूध से स्नान कराना चाहिए और सूखा मेवा, दूध, इलाइची, लौंग का भोग लगाना चाहिए इससे आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी।

तुला राशि Libra Zodiac

इस राशि के स्वामी शुक्र है ज्योतिष अनुसार तुला राशि वाले जातकों को जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण को दूध, चीनी से स्नान कराकर केले, घी और सूखे मेवे के साथ दूध से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए इस उपाय से मनोकामनाएं पूरी होती है.

वृश्चिक राशि Scorpio Zodiac

इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है। वृश्चिक राशि के जातको को जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर श्री कृष्ण भगवन को दूध, दही, शहद, चीनी और जल से स्नान कराकर लाल वस्त्र पहनकर उन्हें गुड़ और नारियल से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए.

धनु राशि Sagittarius Zodiac

Janmashtami 2022  इस राशि के स्वामी गुरु है ज्योतिष अनुसार धनु राशि के जातकों को इस दिन राधाकृष्ण को दूध और शहद से स्नान करकर पीले वस्त्रो से उनका श्रृंगार कर उन्हें केले और अमरूद का भोग लगाना चाहिए, इस उपाय से मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

मकर राशि Capricorn Zodiac

इस राशि के स्वामी शनिदेव हैं जन्माष्टमी के दिन मकर राशि के जातकों को कृष्ण जी का गंगाजल से अभिषेक कर उन्हें भोग के रूप में उन्हें मीठा पान अर्पित करना चाहिए। इससे जीवन में सफलता की प्राप्ति होती है.

कुंभ राशि Aquarius Zodiac

इस राशि के स्वामी शनिदेव हैं कुंभ राशि के जातको को जन्माष्टमी के दिन राधाकृष्ण जी को शहद, दही, दूध, चीनी और जल से स्नान कराकर उन्हें सूखे मेवे के साथ लाल रंग की मिठाई का भोग लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

मीन राशि Pisces Zodiac

इस राशि के स्वामी ग्रह गुरु है। ज्योतिषानुसार मीन राशि के जातकों को आज के दिन लड्डू गोपाल जी को पंचामृत से स्नान कराकर पीतांबरी वस्त्र से उनका श्रृंगार करना चाहिए और फिर उन्हें नारियल, दूध या फिर बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाना चाहिए इससे आपको जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.

error: