X

रामनवमी कब है 5 अप्रैल या 6 अप्रैल 2025 Ram Navami 2025 Kab Hai

रामनवमी पूजा विधि Ram Navami Puja Vidhi

चैत्र मास का खास महत्व है इस माह में चैत्र नवरात्री आती है चैत्र शुक्ल पक्ष की नवमी के दिन रामनवमी का उत्सव मनाया जाता है मान्यता है की चैत्र नवरात्रि के नवें दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था इसीलिए इस दिन को राम नवमी के रूप में मनाते है. इसी दिन चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि का कन्या पूजन भी किया जाता है. आइये जानते है साल 2025 में राम नवमी कब है 5 या 6 अप्रैल, पूजा का मुहूर्त, पूजा विधि, और रामनवमी की पूजा में क्या न करें|

रामनवमी शुभ मुहूर्त 2025 Navratri Ramnavmi Shubh Muhurat 2025

  1. साल 2025 में राम नवमी 06 अप्रैल को मनाई जाएगी|
  2. मध्याह्न पूजा मुहूर्त – प्रातःकाल 11:08 मिनट से दोपहर 01:39 मिनट तक|
  3. नवमी तिथि आरंभ – 05 अप्रैल सायंकाल 07:26 मिनट पर|
  4. नवमी तिथि समाप्त – 06 अप्रैल सायंकाल 07:22 मिनट पर|

राम नवमी पूजा विधि Ramnavmi Puja Vidhi

रामवनमी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करे और पूजा स्थल पर भगवान श्री राम व माता सीता की प्रतिमा स्थापित करे. इसके बाद प्रतिमा को फूल माला से सजाकर चन्दन से तिलक कर सभी पूजन सामग्री, भोग व धूप-दीप अर्पित करे. धार्मिक मान्यता अनुसार राम जी को उनकी पूजा में तुलसी का पत्ता और कमल का फूल चढ़ाना विशेष लाभकारी होता है. इसके बाद रामवनमी व्रत कथा पढ़कर आरती करे. रामनवमी के दिन राम रक्षा मंत्र‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्री नमः’ का जाप करना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे प्रभु राम के विशेष आशीर्वाद की प्राप्ति होती है.

रामनवमी पूजा में क्या करे क्या न करे Ramnavami puja Niyam

  1. शास्त्रों के अनुसार इस दिन प्रात:काल सूर्योदय से पहले उठकर स्नान के बाद सूर्य देवता को तांबे के लोटे से अर्घ्य देना चाहिए.
  2. रामनवमी के दिन व्रत रखकर श्रीरामचरितमानस और राम रक्षास्तोत्र का का पाठ करना शुभ होता है.
  3. पूजा में पीले वस्त्र, पीले पुष्प, पीला चंदन और भोग में तुलसी दल जरूर चढ़ानी चाहिए.
  4. रामनवमी के दिन दान करना चाहिए.
  5. भगवान राम की पूजा में मुरझाए फूल नहीं चढाने चाहिए.
  6. रामनवमी के दिन तामसिक चीजों जैसे- प्याज, लहसुन का सेवन नहीं करना चाहिए.
  7. रामनवमी का व्रत रखने वाले साधक को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
Related Post