कामदा एकादशी शुभ मुहूर्त 2023 Kamada Ekadashi Date Time 2023

कामदा एकादशी पूजा विधि Kamada Ekadashi Puja Vidhi 2023

Kamada Ekadashi Date Time 2023Kamada Ekadashi Date Time 2023 शास्त्रों में एकादशी का व्रत बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. प्रत्येक मास के कृष्ण और शुक्ल पक्ष में आने वाली दोनों एकादशियों का अपना विशेष महत्व है। चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी में बहुत खास है क्योकि यह हिंदू संवत्सर की पहली एकादशी है। इसे कामदा एकादशी कहा जाता है। मान्यता है कि कामदा एकादशी का व्रत रखने व्रती को मोक्ष के साथ ही व्यक्ति की सभी मनोकामना भी पूरी होती है. आइये जानते है इस साल 2023 में कामदा एकादशी व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, नियम और इस दिन किये जाने वाली विशेष उपाय क्या – क्या है|

कामदा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2023 Kamada Ekadashi Dte time 2023

  1. साल 2023 में कामदा एकादशी का व्रत इस बार दो दिन 1 और 2 अप्रैल को रखा जायेगा
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 1 अप्रैल सुबह 01:58 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त होगी – 2 अप्रैल सुबह 04:19 मिनट पर|
  4. 1 अप्रैल को एकादशी व्रत करने वालो के लिए पारण का समय होगा – 2 अप्रैल दोपहर 01:40 मिनट से 04:10 मिनट तक|
  5. 2 अप्रैल को एकादशी व्रत करने वालो के लिए पारण का समय होगा – 3 अप्रैल प्रातःकाल 06:09 मिनट से प्रातःकाल 06:24 मिनट तक|
  6. द्वादशी तिथि समाप्त होगी 3 अप्रैल प्रातःकाल 06:24 मिनट|

कामदा एकादशी पूजा विधि Kamada Ekadashi Puja Vidhi

कामदा एकादशी के दिन प्रातः काल स्नान आदि के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर व्रत का संकल्प लेना चाहिये। इसके बाद भगवान श्री हरि यानि विष्णु जी को पंचामृत से स्नान कराकर तिलक करे और उन्हें उनके प्रिय पीले फल – फूल व तुलसी दल अर्पित करे. पूजन सामग्री चढ़ाते समय ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करे. इसके बाद विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ और व्रत कथा पढ़े या सुने. अंत में आरती करे. अगले दिन द्वादशी तिथि को पारण के शुभ मुहूर्त में व्रत का पारण कर व्रत की विधि सम्पन्न करे.

कामदा एकादशी नियम kamada ekadashi niyam

  1. एकादशी व्रत सभी कठिन व्रतों में से एक है इस व्रत के नियम अनुसार इस दिन चावल नहीं खाने चाहिए। एकादशी व्रत में चावल वर्जित माना गया है।
  2. एकादशी के दिन लहसुन, प्याज जैसी तामसिक चीजे और मसूर की दाल का सेवन नहीं करना चाहिए.
  3. इस दिन बाल, नाखून या दाढ़ी मूछ नहीं बनवानी चाहिए.
  4. दशमी से लेकर द्वादशी तक सात्विक भोजन ही ग्रहण करना चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

कामदा एकादशी उपाय Kamada Ekadashi Upay

  1. कर्ज मुक्ति के लिए कामदा एकादशी के दिन पीपल के पेड़ में जल अर्पित कर 11 बार पेड़ की परिक्रमा लगाएं और कच्चे सूत को हर एक परिक्रमा के साथ पीपल से बांधते जाए।
  2. धनलाभ के लिए इस दिन पीपल के पत्ते पर हल्दी से स्वस्तिक बनाकर भगवान विष्णु को अर्पित करना चाहिए.
  3. कामदा एकादशी पर भगवान विष्णु को तुलसी दल डालकर पंचामृत अर्पण करना शुभ होता है.
  4. इस दिन भगवान विष्णु जी के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है.
error: