रक्षाबंधन भद्राकाल का समय Rakhi 2025 Bhadrakaal Ka Samay
रक्षाबंधन कब है 2025 Raksha Bandhan 2025
पंचांग के अनुसार साल 2025 में रक्षाबंधन का त्यौहार 9 अगस्त शनिवार को मनाया जायेगा|
सावन पूर्णिमा कब से कब तक 2025 Sawan Purnima 2025
- पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – 8 अगस्त दोपहर 02:12 मिनट पर|
- पूर्णिमा तिथि समाप्त – 9 अगस्त दोपहर 01:24 मिनट पर|
भद्रा कब समाप्त होगी Raksha Bandhan 2025 Bhadra Timing
साल 2025 में भद्रा 8 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 02:12 मिनट से शुरू होगी जिसका समापन 9 अगस्त की सुबह 01:52 मिनट पर होगा इस साल राखी पर भद्रा सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगी और राखी का त्यौहार पूरे दिन मनाया जायेगा.
राखी बांधने के शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan Muhurat 2025
- ज्योतिष अनुसार इस बार रक्षा बन्धन अनुष्ठान का समय – 9 अगस्त प्रातःकाल 05:47 मिनट से दोपहर 01:24 मिनट तक
- अभिजित मुहूर्त – दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 12:53 मिनट
रक्षाबंधन पर क्या करे Raksha Bandhan Upay
- शास्त्रों के अनुसार राखी के दिन भाई को केसर का तिलक लगाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है.
- नारियल को श्रीफल कहा जाता है और यह देवी लक्ष्मी का प्रतीक मना जाता है। रक्षाबंधन पर भाई को नारियल भेंट करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि होती है।
- मान्यता है की इस दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर सूर्य को जल चढ़ाएं। इससे भाग्य मजबूत होता है.