प्रदोष व्रत पूजा विधि 2025 Pradosh Vrat Poja Vidhi
फाल्गुन प्रदोष शुभ मुहूर्त 2025 Pradosh Vrat March Month Date
- साल 2025 में फाल्गुन शुक्ल प्रदोष व्रत 11 मार्च को रखा जाएगा|
- फाल्गुन, शुक्ल त्रयोदशी प्रारम्भ – 11 मार्च प्रातःकाल 08:13 मिनट पर|
- फाल्गुन, शुक्ल त्रयोदशी समाप्त – 12 मार्च प्रातःकाल 09:11 मिनट पर|
- पूजा का शुभ मुहूर्त – सायंकाल 06:27 मिनट से रात्रि 08:53 मिनट तक|
- मंगलवार के दिन पड़ने के कारण यह भौम प्रदोष होगा|
प्रदोष व्रत पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi
प्रदोष व्रत के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करे और व्रत का संकल्प ले. पूजा के लिए शिव मंदिर जाकर या घर पर पूजा संपन्न करे. प्रदोष काल में भगवान शिव का गंगाजल मिले जल से अभिसेक कर उन्हें बेल पत्र, अक्षत, फल-फूल, धूप-दीप, चंदन, सभी पूजन सामग्री अर्पित करे. भगवान शिव को खीर का नैवेद्य अर्पित करे और भौम प्रदोष व्रत कथा पढ़कर संपूर्ण शिव परिवार की आरती करे.
भौम प्रदोष उपाय Bhaum Pradosh Upay
- भौम प्रदोष व्रत पर गाय के कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषक करने के बाद चावल, चीनी और सफेद वस्त्र का दान करने से जातक को शांति मिलती है.
- भौम प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा कर शिवलिंग पर 108 बेलपत्र अर्पित कर नमः शिवाय मन्त्र का जाप करना शुभ होता है.
- भौम प्रदोष के दिन 21 बिल्व पत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करने से मनोकामना पूरी होती है.
- भौम प्रदोष के दिन जल में गंगाजल और साबूत चावल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है.