निर्जला एकादशी 2023 इन शुभ मुहूर्तो में करें पूजा Nirjala Ekadashi 2023 Muhurat

निर्जला एकादशी नियम Nirjala Ekadashi Niyam

Nirjala Ekadashi 2023 Nirjala Ekadashi 2023 शास्त्रों में एकादशी का बहुत अधिक महत्व है वैसे तो साल में आने वाली सभी एकादशी तिथियां महत्वपूर्ण होती है लेकिन ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी सबसे बड़ी एकादशी मानी जाती है शास्त्रों के अनुसार इस व्रत में पानी पीना वर्जित होता है कहते है की निर्जला एकादशी व्रत की पूजा और पारण शुभ मुहूर्त में किया जाय तो व्यक्ति को 24 एकादशी व्रत के बराबर फल की प्राप्ति होती है आइये जानते है  साल 2023 में निर्जला एकादशी व्रत कब है, पूजा के सभी शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस व्रत से जुड़े जरूरी नियम क्या है.

निर्जला एकादशी व्रत 2023 Nirjala Ekadashi Shubh Muhurat 2023

  1. साल 2023 में निर्जला एकादशी का व्रत 31 मई बुधवार को है|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ – 30 मई दोपहर 01:07 मिनट
  3. एकादशी तिथि समाप्त – 31 मई दोपहर 01:45 मिनट
  4. उदयातिथि के आधार पर निर्जला एकादशी व्रत 31 मई को रखा जाएगा|

निर्जला एकादशी पूजा मुहूर्त 2023 Nirjala Ekadashi Puja Muhurat

  1. पंचांग के अनुसार इस बार निर्जला एकादशी की पूजा के शुभ मुहूर्त इस प्रकार है-
  2. प्रातःकाल पूजा का शुभ मुहूर्त – सुबह 05:24 मिनट से सुबह 08:51 मिनट तक|
  3. दूसरा मुहूर्त – सुबह 10:35 मिनट से दोपहर 12:19 मिनट तक|
  4. सर्वार्थ सिद्धि योग मुहूर्त – सुबह 5:24 मिनट से सुबह 6 बजे तक|
  5. पारण का सही समय – 1 जून सुबह 05:24 मिनट से सुबह 08:10 मिनट तक|

निर्जला एकादशी पूजा सामग्री, विधि Nirjala Ekadashi Puja Vidhi

निर्जला एकादशी व्रत के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान के बाद भगवान विष्णु की प्रतिमा पूजास्थल पर स्थापित कर उन्हें पीले चंदन पीले फल फूल, पीली मिठाई, तुलसी पत्र अर्पण करें. पूजा में भगवन विष्णु जी के मंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवायः नमः मंत्र का जाप करें। शाम के समय पुनः भगवान विष्णु जी की आराधना कर व्रत कथा का पाठ करे फिर अगले दिन द्वादशी तिथि को व्रत का पारण करे पारण के दिन जल कलश का दान करे और किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न, वस्त्र, छतरी, पंखा तथा फल आदि का दान करने के बाद व्रत खोले. पूजा सामग्री में पीले पुष्प, वस्त्र, फल, पान, लौंग, सुपारी, कपूर, पीला चंदन, अक्षत, पानी से भरा नारियल, पंचमेवा, कुमकुम, हल्दी, धूप, दीप, तिल, मिष्ठान, मौली इत्यादि अवश्य रखें। इन चीजों के बिना पूजा अधूरी मानी जाती है।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

निर्जला एकादशी नियम Nirjala ekadashi Niyam

  1. यह व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक है इसीलिए इसके नियम भी कठिन माने जाते है.
  2. निर्जला एकादशी व्रत में जल ग्रहण नहीं किया जाता है। पूरा दिन जल का त्याग कर अगले दिन व्रत के पारण के बाद ही जल ग्रहण कर व्रत खोला जाता है.
  3. इस दिन घर में लहसुन प्याज और तामसिक भोजन का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
  4. एकादशी की पूजा में स्वछता का ख्याल रखे.
  5. एकादशी तिथि के दिन चावल नहीं खाना चाहिए.
  6. एकादशी के दिन जमीन पर आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके भोजन ग्रहण करना चाहिए।
  7. मान्यताओं के अनुसार एकादशी व्रत में नमक का सेवन वर्जित होता है हालाँकि सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जा सकता है.
  8. इस दिन पान का सेवन नहीं करना चाहिए.
  9. निर्जला एकादशी व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
  10. इस दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए.
error: