नवरात्रि 2023 9 रंग 9 भोग 9 मंत्र 9 फूल Navratri 9 Days Colours Bhog

नवरात्री के नौ दिन नौ शुभ रंग Navratri Durga Puja 2023 Lucky Color

Navratri 9 Days Colours Navratri 9 Days Colours नवरात्रि 9 दिनों का पर्व है जिसके प्रत्येक दिन देवी दुर्गा के भिन्न-भिन्न स्वरुप की पूजा की जाती है. देवी दुर्गा के हर दिन का अपना अलग महत्व है। माँ का प्रत्येक स्वरूप अलग-अलग शक्तियों के लिए जाना जाता हैं। इस बार चैत्र नवरात्रो का आरम्भ 22 मार्च से होकर 30 मार्च तक चलेगा| शास्त्रों में नवरात्रि के नौ दिनों के लिए माँ के प्रिय 9 रंग 9 भोग 9 मंत्र और 9 फूल निर्धारित किये गए है जो माँ को अति प्रिय और बेहद शुभ होते है. मान्यता है की नवरात्रि की पूजा में इनका इस्तेमाल किया जाय तो माता रानी जल्दी प्रसन्न होती है. आइये जानते है नवरात्रि के 9 रंग, 9 भोग, 9 मंत्र, 9 फूल क्या है.

पहला दिन माता शैलपुत्री First Day Maa Sailputri Worship

नवरात्रि के पहले दिन माँ के पहले स्वरुप देवी शैलपुत्री की पूजा होती है.मान्यता है की माँ को सफेद कनेर के पुष्प, लाल व पीला रंग, भोग के रूप में गाय का शुद्ध घी बेहद प्रिय है इस दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए “ह्रीं शिवायै नम:” मंत्र का जाप करना शुभ होता है.

दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी Second Day Maa Brahmcharini Worship

नवरात्रि के दूसरे दिन माँ के दूसरे स्वरुप देवी ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है. मान्यता है की माँ को वट यानी कि बरगद के पेड़ का फूल, नारंगी व हरा रंग, भोग के रूप में शक्कर बेहद प्रिय है इस दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए “ह्रीं श्री अम्बिकायै नम:” मंत्र का जाप करना शुभ होता है.

तीसरा दिन मां चंद्रघंटा Third Day Maa chandraghanta Worship

नवरात्रि के तीसरे दिन माँ के तीसरे स्वरुप देवी चंद्रघंटा की पूजा होती है. मान्यता है की माँ को शंखपुष्पी के फूल, सफ़ेद व भूरा रंग, भोग के रूप में दूध से बनी मिठाई या खीर बेहद प्रिय है इस दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए “ऐं श्रीं शक्तयै नम:” मंत्र का जाप करना शुभ होता है.

चौथे दिन मां कुष्मांडा Fourth Day Maa Kushmanda Worship

नवरात्रि के चौथे दिन माँ के चौथे स्वरुप देवी कुष्मांडा की पूजा होती है. मान्यता है की माँ को पीला कमल, गेंदा के फूल, लाल रंग, भोग के रूप में मालपुए बेहद प्रिय है इस दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए “ऐं ह्री देव्यै नम:” मंत्र का जाप करना शुभ होता है.

पांचवां दिन स्कंदमाता Fifth Day Skandmata Worship

नवरात्रि के पांचवें दिन माँ के पांचवें स्वरुप देवी स्कंदमाता की पूजा होती है. मान्यता है की माँ को पीले रंग का फूल, नीला रंग, भोग के रूप में केले बेहद प्रिय है इस दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए “ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:” मंत्र का जाप करना शुभ होता है.

छठा दिन देवी कात्यायनी Sixth Day Devi Katyayani Worship

नवरात्रि के छठे दिन माँ के छठे स्वरुप देवी कात्यायनी की पूजा होती है. मान्यता है की माँ को बेर के पेड़ के पुष्प, लाल रंग, भोग के रूप में शहद बेहद प्रिय है इस दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए “क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:” मंत्र का जाप करना शुभ होता है.

सातवां दिन माता कालरात्रि Seventh Day Maa Kaalratri Worship

नवरात्रि के सातवें दिन माँ के सातवें स्वरुप देवी कालरात्रि की पूजा होती है. मान्यता है की माँ को रात रानी का फूल, नीला व लाल रंग, भोग के रूप में गुड़ बेहद प्रिय है इस दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए “क्लीं ऐं श्री कालिकायै नम:” मंत्र का जाप करना शुभ होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

आठवां दिन देवी महागौरी Eighth Day Maa Mahagauri Worship

नवरात्रि के आठवें दिन माँ के आठवें स्वरुप देवी महागौरी की पूजा होती है. मान्यता है की माँ को मोगरे के फूल, मोरपंखी हरा, लाल व गुलाबी रंग, भोग के रूप में नारियल बेहद प्रिय है इस दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए “श्री क्लीं ह्रीं वरदायै नम:” मंत्र का जाप करना शुभ होता है.

नौवां दिन मां सिद्ध‍िदात्री Ninth Day Maa Shiddhidatri Worship

नवरात्रि के नौवें दिन माँ के नौवें स्वरुप देवी सिद्ध‍िदात्री की पूजा होती है. मान्यता है की माँ को चंपा या गुड़हल के फूल, गुलाबी रंग, भोग के रूप में तिल, तिल से बनी चीजे और हलवा पूरी, चने बेहद प्रिय है इस दिन माँ को प्रसन्न करने के लिए “ह्रीं क्लीं ऐं सिद्धये नम:” मंत्र का जाप करना शुभ होता है.

error: