15 से शुरू खरमास जानें नवरात्रि सही तिथि Navratri 2023 Date Time  

नवरात्रि कब से शुरू होंगी Navratri Kab Se Hai

Navratri 2023 Date Time  Navratri 2023 Date Time  शास्त्रों में चैत्र का महीना बेहद खास माना जाता है इस माह में कई बड़े और प्रमुख व्रत त्यौहार आते है. इस माह की अमावस्या पितरो को प्रसन्न करने के लिए खास मानी जाती है अमावस्या के बाद प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्रो का आरम्भ होता है. पंचांग की माने तो इस बार 15 मार्च 2023 से खरमास लगने जा रहा है. शास्त्रों के अनुसार खरमास में कोई भी मांगलिक या शुभ कार्य करना वर्जित होता है तो आइये जानते है इस साल खरमास कब से कब तक रहेगा, अमावस्या तिथि कब पड़ेगी, चैत्र नवरात्रि कब से शुरू है, दुर्गा अष्टमी व रामनवमी कब होगी और कलश या घट स्थापना शुभ मुहूर्त क्या होगा|

खरमास 2023 कब से कब तक kharmas starting date 2023

ज्योतिष की माने तो सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं. इस तरह 12 महीने में 12 राशियों में सूर्य का गोचर होता है. पंचांग के अनुसार मार्च से अप्रैल महीने के बीच यानि 15 मार्च से 14 अप्रैल तक एक बार फिर खरमास लगेगा. 15 मार्च को जब सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे तो खरमास लग जाएगा. जिस कारण खरमास के महीने में एक बार फिर शादी-विवाह जैसे कार्य संपन्न नहीं किये जायेंगे.

चैत्र अमावस्या तिथि व मुहूर्त Chaitra Amavasya 2023

  1. साल 2023 में चैत्र मास की अमावस्या 21, मार्च मंगलवार को होगी|
  2. चैत्र, कृष्ण अमावस्या प्रारम्भ होगी – 21 मार्च प्रातःकाल 01:47 मिनट|
  3. चैत्र, कृष्ण अमावस्या समाप्त होगी – 21 मार्च रात्रि 10:52 मिनट|
  4. उदयातिथि के अनुसार चैत्र अमावस्या 21 मार्च को मनाई जाएगी।

चैत्र नवरात्रि कब से है Chaitra Navratri 2023 Date

  1. साल 2023 में 22 मार्च से हिन्दू नवसवत्सर की शुरुवात के साथ ही चैत्र नवरात्रो का आरम्भ भी हो जायेगा.
  2. चैत्र नवरात्रि 22 मार्च बुधवार से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेंगी|
  3. प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ – 21 मार्च रात्रि 10:52 मिनट|
  4. प्रतिपदा तिथि समाप्त – 22 मार्च रात्रि 08:20 मिनट|

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. कलश स्थापना शुभ मुहूर्त होगा – 22 मार्च प्रातःकाल 06:21 मिनट से प्रातःकाल 07:43 मिनट तक|
  2. अष्टमी तिथि होगी – 29 मार्च 2023
  3. रामनवमी होगी – 30 मार्च 2023
  4. नवरात्रि व्रत का पारण व दशमी तिथि होगी – 31 मार्च 2023
error: