मोहिनी एकादशी के दिन पी लेना 1 चीज सालभर आएगा पैसा Mohini Ekadashi Upay

मोहिनी एकादशी पूजा विधि व उपाय Mohini Ekadashi Puja Vidhi Upay 2021

Mohini Ekadashi UpayMohini Ekadashi Upay वैसाख मास में आने वाली एकादशी मोहिनी एकादशी कहलाती है. शास्त्रों में एकादशी व्रत सबसे बड़ा व्रत माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मोहिनी एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण किया था ताकि वो असुरों से अमृत कलश लेकर देवताओं को दे सकें. एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है इस दिन भगवान् विष्णु के मोहिनी स्वरुप की पूजा की जाती है. आज हम साल 2021 मोहिनी एकादशी व्रत की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जानेंगे इस दिन पी जाने वाली एक विशेष चीज जो आपको धन-धान्य यश-वैभव प्रदान कर सकती है.

मोहिनी एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2021 Mohini Ekadashi Dte time 2021

  1. साल 2021 में मोहिनी एकादशी का व्रत 22 और 23 मई को रखा जायेगा| जो लोग द्वादशी युक्त एकादशी का व्रत करते है वो 23 मई को व्रत रखेंगे.
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 22 मई प्रातःकाल 09:15 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त होगी -23 मई सायंकाल 06:42 मिनट पर|
  4. एकादशी व्रत के पारण का समय होगा – 24 मई प्रातःकाल 05:26 मिनट से 08:11 मिनट तक|

मोहिनी एकादशी पूजा विधि Mohini Ekadashi Puja Vidhi

Mohini Ekadashi Upay  मोहिनी एकादशी के दिन विष्णु जी के मोहिनी रूप की पूजा का विधान है इस दिन प्रात: जल्दी उठ कर स्नान के बाद सूर्य देव को जल का अर्घ्य देकर व्रत का संकल्प ले और फिर पूजास्थल पर भगवान विष्णु जी की प्रतिमा स्थापित कर उन्हें पंचामृत से स्नान कराये इसके बाद उन्हें धूप, दीप, फल, फूल, तुलसी पत्र एवं नैवेद्य अर्पित करना चाहिए. पूजा के समय ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जप करे। इसके बाद एकादशी व्रत कथा पढ़े और आरती करे. द्वादशी तिथि को व्रत का पारण करे और जरूरतमंद को दान दक्षिणा देकर व्रत संपन्न करे.

मोहिनी एकादशी नियम Mohini ekadashi niyam

  1. एकादशी के दिन तुलसी के पत्तो को नहीं तोडना नहीं चाहिए.
  2. इस दिन दादी मूछ या नाखून आदि नहीं काटने चाहिए.
  3. एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
  4. एकादशी व्रत में चावल वर्जित माना गया है इसीलिए चावलों का सेवन न करे.
  5. एकादशी व्रत में तामसिक चीजों का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
  6. इस व्रत रखने वालों को स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र पहनकर ही विष्णु भगवान का स्मरण करना चाहिए।

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

मोहिनी एकादशी उपाय Mohini Ekadashi Upay

Mohini Ekadashi Upay  शास्त्रों की माने तो एकादशी के दिन किये उपाय जीवन में शुभता लाते है और मनोकामना पूरी करते है चाहे आप एकादशी का व्रत न भी करे लेकिन इस उपाय को किया जा सकता है इस उपाय को करने के लिए दूध में थोड़ा सा केसर मिलाकर ठंडा करे अब इसमें तुलसी का पत्ता डाल दे और भगवान् विष्णु और माँ लक्ष्मी जी के चरणों में समर्पित कर उनके मंत्रो का जाप कर उन्हें भोग लगाए भोग लगाने के बाद इस दूध को प्रसाद के रूप में स्वयं ग्रहण कर परिवार के सभी सदस्यों में वितरण करे. इस उपाय से आपको आरोग्य और धन लाभ होता है.

error: