वैसाख विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2021 May Vinayak Chaturthi Date Time 2021

विनायक चतुर्थी पूजा विधि Vaisakh Vinayak Vrat Pooja Vidhi 

Vinayak ChaturthiVinayak Chaturthi- शास्त्रों के अनुसार गणेश चतुर्थी का व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को आता है. शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी विनायक चतुर्थी कहलाती है. इस दिन भगवान गणेश जी की विशेष कृपा पाने के लिए व्रत रखने और उनकी पूजा करने की परंपरा है वैशाख चतुर्थी साल की चार बड़ी चौथ में से एक मानी गई है चतुर्थी तिथि को श्री गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में जानी जाती है इसीलिए यह तिथि बेहद ख़ास है आज इस वीडियो में हम आपको वैसाख माह विनायक चतुर्थी व्रत का शुभ तिथि पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन सुख समृद्धि व धनप्राप्ति के लिए किये जाने वाले उपाय व कार्यो के बारे में बताएँगे.

विनायक चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2021 Vinayak Chaturthi 2021

  1. साल 2021 में वैसाख शुक्ल विनायक चतुर्थी का व्रत 15 मई शनिवार के दिन रखा जाएगा|
  2. विनायक चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त होगा- 15 मई प्रातःकाल 10:56 से सायंकाल 01:39 मिनट तक|
  3. पूजा की कुल अवधि 02 घण्टे 43 मिनट्स की होगी
  4. वैशाख, शुक्ल चतुर्थी तिथि प्रारम्भ होगी- 15 मई प्रातःकाल 07:59 मिनट पर |
  5. चतुर्थी तिथि समाप्त होगी – 16 मई प्रातःकाल 10:00 मिनट पर |

विनायक चतुर्थी व्रत पूजा विधि Vinayak Chaturthi Vrat Puja Vidhi

विनायक चतुर्थी के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प ले और पूजा स्थल को गंगाजल से पवित्र कर ले अब पूजा के शुभ मुहूर्त में भगवान् गणेश जी की प्रतिमा पूजास्थल पर स्थापित कर विधिवत पूजा करे पूजा में उन्हें कपूर धुप दीप अक्षत और दूर्वा अर्पित करे सम्भव हो तो पूरा दिन व्रत कर पुनः दोपहर के समय गणेश जी का पूजन करे और उन्हें चंदन का टीका लगाकर धूप-दीप जलाकर फल फूल, तिल और गुड़ से बने लड्डू व नारियल का भोग लगाए  पूजा में उन्हें 21 दूर्वा अर्पित कर उनके मंत्रो का जाप करे. आज के दिन गणपति पूजा के दौरान माता लक्ष्मी की पूजा भी जरूर करे. अंत में व्रत कथा पढ़कर गणेशजी की आरती कर पूजा संपन्न करे.

विनायक चतुर्थी का महत्व Vinayak  chauturthi upay

विनायक चतुर्थी पर श्री गणेश की पूजा दिन में दो बार करने से घर में सुख-समृद्धि, आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ ज्ञान एवं बुद्धि प्राप्ति होती है। माना जाता है की चतुर्थी पर की गयी पूजा के फलस्वरूप व्यक्ति के सभी कार्य सिद्ध होते है और गणेश जी के आशीर्वाद से जीवन में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहती है.

विनायक चतुर्थी उपाय Vinayak Chaturthi Mahaupay

गणेश जी को सभी देवो में प्रथम पूज्य माना गया है कहते है की यदि उनकी आराधना के समय नियमो का सही ढंग से पालन कर छोटे छोटे उपाय किये जाय तो वे व्यक्ति को बल बुद्धि विद्या का वरदान तो देते ही है साथ ही उनके आशीर्वाद से मनोकामना प्राप्ति भी होती है आइये जानते है इस दिन कौन से काम और उपाय करने चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

  1. मान्यता है की विनायक चतुर्थी के दिन गणेश जी को पूजा में लाल सिन्दूर अर्पित करने से धन धान्य में वृद्धि होती है.
  2. इस दिन पूजा करते समय पीले या लाल रंग के वस्त्र धारण कर भगवान गणेश के समक्ष घी का चौमुखी दीपक जलाने से कार्यसिद्धि होती है.
  3. आज के दिन पूजा में उन्हें शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाकर “वक्रतुण्डाय हुं” मन्त्र का जाप करने से भगवान गणेश जी जल्द ही प्रसन्न होते है.
  4. विनायकी चतुर्थी के दिन गणेश जी की पूजा के साथ माँ लक्ष्मी जी का पूजन जरूर करे. इससे धन धन्य में वृद्धि होती है.
  5. विनायक चतुर्थी यदि बुधवार के दिन हो तो यह बेहद लाभकारी होती है इस दिन गणेश जी की पूजा में उन्हें 21 दूर्वा उनके मस्तक पर चढ़ाएं इससे मनोकामना पूरी होती है.
error: