मंगला गौरी व्रत शुभ मुहूर्त 2025 Mangala Gauri Vrat Vidhi
मंगलागौरी 2025 तिथियां Mangala Gauri 2025 Dates
- इस बार सावन माह में कुल चार मंगलागौरी पड़ रहे हैं।
- पहला मंगला गौरी व्रत – 15 जुलाई 2025
- दूसरा मंगला गौरी व्रत – 22 जुलाई 2025
- तीसरा मंगला गौरी व्रत – 29 जुलाई 2025
- चौथा मंगला गौरी व्रत – 5 अगस्त 2025
पहला मंगला गौरी व्रत 2025 शुभ मुहूर्त Pehla Mangla Gauri Vrat
- इस वर्ष सावन का पहला मंगलागौरी व्रत 15 जुलाई को रखा जाएगा।
- अभिजीत मुहूर्त – प्रातः काल 11:59 मिनट से दोपहर 12:55 मिनट|
मंगला गौरी व्रत पूजा विधि Mangala Gauri Vrat Niyam
मंगला गौरी व्रत के दिन व्रती को सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि कर स्वच्छ वस्त्र धारण करने चाहिए. पूजास्थल पर एक साफ़ चौकी में पार्वती माता और भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद आटे से निर्मित 16 बाती वाला दीपक बनाकर पूजास्थल पर जलाये. इसके बाद माँ पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री, सूखे मेवे, नारियल, लौंग, सुपारी, इलायची, मिष्ठान, नैवेद्य व फल-फूल अर्पित करे. पूजा के बाद मंगला गौरी व्रत की कथा सुनें या पढ़ें। अंत में माँ की आरती कर पूजा संपन्न करे.
मंगला गौरी व्रत उपाय Mangala Gauri Vrat Upay
- श्रावण माह के मंगलवार के दिन संभव हो तो सुहागन महिलाओ को मंगला गौरी व्रत करने चाहिए.
- इस व्रत में 16 की संख्या का बड़ा महत्व है इसीलिए व्रत करने वाली महिलाओ को पूजा में इस दिन माता गौरी को 16 श्रृंगार सामग्री अर्पित करनी चाहिए.
- आज के दिन पूजा में 16 बत्तियों वाला दीपक जलाना शुभ होता है।
- मंगला गौरी व्रत में माता गौरी को लाल रंग के वस्त्र, लाल रंग के आसन, लाल रंग का चोला, लाल श्रृंगार का इस्तेमाल करने से सौभाग्य की प्राप्ति होतीहै.
- इस दिन ‘ओम गौरीशंकराय नमः’ का जाप करना शुभ माना जाता है।