महाशिवरात्रि पूजा विधि Maha Shivratri Kab Hai 2023
Mahashivratri 2023हिंदी पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है. शास्त्रों में महाशिवरात्रि व्रत की विशेष महिमा बताई गयी है. इस दिन विशेष सिद्धियों की प्राप्ति के लिये लोग महानिशीथ काल में भगवान शिव की पूजा करते है पौराणिक कथाओ के अनुसार महाशिवरात्रि शिव शक्ति के मिलान का पर्व है इस दिन यदि विशेष पूजा व कुछ उपाय किये जाय तो व्यक्ति की मनोकामना पूर्ण होती है इस साल महाशिवरात्रि सर्वार्थ सिद्धि योग और वरीयान योग में मानेगी. आज हम आपको साल 2023 महाशिवरात्रि व्रत तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले कुछ विशेष उपायों के बारे में बताएँगे.
महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2023 Maha Shivratri Date Time 2023
- साल 2023 में महाशिवरात्रि का पर्व 18 फ़रवरी शनिवार के दिन मनाया जाएगा|
- चतुर्दशी तिथि शुरू होगी – 18 फ़रवरी रात्रि 08:02 मिनट पर|
- चतुर्दशी तिथि समाप्त होगी – 19 फ़रवरी सायंकाल 04:18 मिनट पर|
- निशिथ काल पूजा का समय होगा – 19 फ़रवरी सुबह 12:09 मिनट से 01:00 बजे तक|
- महाशिवरात्रि व्रत का पारण होगा – 19 फ़रवरी सुबह 06:56 मिनट से सायंकाल 03:24 मिनट|
महाशिवरात्रि विशेष योग MahaShivratri Yog 2023
ज्योतिष अनुसार इस बार महाशिवरात्रि बहुत खास और शुभ सिद्ध होने वाली है. एक तो इस बार की शिवरात्रि शनिवार को पड़ रही है. इस दिन प्रदोष व्रत भी है जो शनि प्रदोष होगा. ऐसे में आपको महादेव की पूजा से दोहरा लाभ होगा. इसके अलावा 18 फरवरी को वरीयान योग और सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है. अगर इस दौरान आप किसी खास मनोकामना के साथ कोई पूजा-पाठ कराते हैं तो इस योग में पूजा करने से सफलता प्राप्त होती है.
महाशिवरात्रि व्रत पूजा विधि MahaShivratri Puja Vidhi 2023
महाशिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर शिव मंदिर या घर पर शुभ मुहूर्त में भगवान् शिव की पूजा अर्चना करे. सबसे पहले गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करे फिर कच्चे दूध व पंचामृत से शिवलिंग का अभिषेक कराये इसके बाद धूप, दीप जलाकर शिवलिंग पर बिल्व पत्र, धतूरा, चन्दन, पुष्प, अर्पित करे. पूजा में शिवपंचाक्षर मंत्र ऊं नम: शिवाय का जाप करते रहे. इसके बाद महादेव को केसर युक्त खीर का भोग लगाए और अंत में शिव आरती और परिक्रमा कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करे.
महाशिवरात्रि व्रत उपाय Maha Shivratri Upay
- भगवान् शिव सभी प्रकार की मनोकामनाओ को पूर्ण करते है महाशिवरात्रि शुभ योगो में महादेव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन भगवान शिव को शमी की पत्तियां अर्पित करे इस उपाय से वे प्रसन्न होकर भक्तो को हर कष्ट से छुटकारा दिलाते है और शनि के प्रकोप से भी बचाते है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
- महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ का दही से रुद्राभिषेक करने से धन धान्य में बढ़ोतरी होती है।
- महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का पंचामृत से जलाभिषेक करने के बाद शिवलिंग पर चन्दन का लेप लगाए और भगवान शिव को भस्म अर्पित करे इससे मनोकामना पूरी होती है.
- इस दिन जल में काले तिल मिलाकर ‘ॐ नम: शिवाय’ मंत्र का जप करते हुए शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए साथ ही आज के दिन भगवान शिव को तिल व जौ चढाने से सुख में वृद्धि होती है।
- महाशिवरात्रि पर गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करने पर धनलाभ होता है.
- महाशिवरात्रि के दिन जरूरतमंद व्यक्ति को अनाज और धन का दान करें. इससे अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.