महाशिवरात्रि कब की है 2026 Mahashivratri Kab Hai
Maha Shivratri Date 2026 पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि का दिन शिव पूजा के सबसे उत्तम माना जाता है. इस दिन निशित काल में भगवान भोलेनाथ की पूजा से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. शास्त्रों में महाशिवरात्रि पर्व का खास महत्व है. आइये जानते है साल 2026 में महाशिवरात्रि व्रत की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन क्या करे क्या न करे|
महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2026 Maha Shivratri Date Time 2026
- साल 2026 में महाशिवरात्रि का पर्व 15 फरवरी रविवार के दिन मनाया जाएगा|
- चतुर्दशी तिथि शुरू होगी – 15 फरवरी सायंकाल 05:04 मिनट|
- चतुर्दशी तिथि समाप्त होगी – 16 फरवरी सायंकाल 05:34 मिनट|
- निशिथ काल पूजा का समय होगा – 15 फरवरी रात्रि 12:09 मिनट से रात्रि 01:01 मिनट|
- महाशिवरात्रि व्रत का पारण होगा – 16 फरवरी प्रातःकाल 06:59 मिनट से सायंकाल 03:24 मिनट|
महाशिवरात्रि व्रत पूजा विधि Maha Shivratri Puja Vidhi 2026
शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करे और इसके बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान शिव को पंचामृत से स्नान कराये, ‘ॐ नमः शिवायः’ मंत्र का जाप करे. भगवान शिव को सफ़ेद चन्दन से तिलक कर भस्म, बिल्व पत्र, धतूरा, चन्दन, पुष्प, धूप, दीप आदि अर्पित करे और महाशिवरात्रि व्रत कथा का पाठ, शिव मंत्रो का जाप, शिव चालीसा और आरती करे और अगले दिन व्रत का पारण करना चाहिए।
महाशिवरात्रि करें क्या ना करें Mahashivratri Niyam
- धार्मिक मान्यता अनुसार महाशिवरात्रि के दिन अन्न का सेवन ना करते हुए फलाहार करना चाहिए.
- इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद महादेव का जलाभिषेक कर बेलपत्र, भस्म, धतूरा, शहद, चीनी, साबूत चावल अर्पित करना शुभ होता है.
- शिवलिंग पर केतकी, कनेर, कमल के फूल न चढ़ाएं.
- इस दिन भगवान शिव की पूजा में शंख का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.
- इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
- शिवजी की पूजा में कुमकुम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
- शिवजी को टूटे हुए अक्षत नहीं चढाने चाहिए.
- इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
- शिवलिंग पर सिंदूर, तुलसी के पत्ते, नारियल भी ना चढ़ाये.
- इस दिन बाल नाखून नहीं काटने चाहिए.