अपरा एकादशी कब है 2023 Apara Ekadashi Date Time 2023

अपरा एकादशी पूजा विधि Apara Ekadashi Puja Vidhi 2023

Apara Ekadashi Date Time 2023Apara Ekadashi Date Time 2023 शास्त्रों में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है. ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा, जलक्रीड़ा, भद्रकाली या अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु जी की पूजा का विधान है. माना जाता है कि जो भी यह व्रत रखता है उसे जीवन में अपार तरक्की मिलती है और साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइये जानते है साल 2023 ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अपरा एकादशी व्रत की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या क्या है|

अपरा एकादशी व्रत शुभ मुहूर्त 2023 Apara Ekadashi Date time 2023

  1. साल 2023 में अपरा एकादशी का व्रत 15 मई सोमवार को रखा जायेगा|
  2. एकादशी तिथि प्रारम्भ होगी – 15 मई प्रातःकाल 02:46 मिनट पर|
  3. एकादशी तिथि समाप्त होगी – 16 मई प्रातःकाल 01:03 मिनट पर|
  4. एकादशी व्रत के पारण का समय होगा – 16 मई प्रातःकाल 06:41 मिनट से प्रातःकाल 08:13 मिनट|
  5. हरि वासर समाप्त होने का समय – 16 मई प्रातःकाल 06:41 मिनट

अपरा एकादशी पूजा विधि Apara Ekadashi Puja Vidhi

प्रत्येक एकादशी व्रत की ही तरह इस दिन भी सुबह जल्दी उठकर स्नान करे और घर के मंदिर में दीपक जलाये. सबसे पहले भगवान विष्णु जी की प्रतिमा को गंगा जल से अभिषेक कर पीले पुष्प, फल, मेवे और तुलसी दल अर्पित करें। संभव हो तो इस दिन व्रत रखें। पूजा के समय भगवान विष्णु जी के मंत्रो का जाप कर आरती करें। आज के दिन नैवेद्य में पीले फल या मिठाई अर्पित करे. संभव हो तो सत्यनारायण व्रत कथा का पाठ करे. एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी के साथ ही माता लक्ष्मी जी का पूजन करने से मनोकामना जल्द पूरी होती है.

अपरा एकादशी नियम Aparaa ekadashi niyam

  1. एकादशी व्रत के नियमानुसार इस दिन चावल वर्जित माना गया है इसीलिए चावलों का सेवन न करे.
  2. एकादशी व्रत में तामसिक चीजों का सेवन भी नहीं करना चाहिए.
  3. एकादशी व्रत की शुरुआत दशमी से होती है। जो द्वादशी तक चलती है। इसीलिए तीनो दिन व्रत के नियमो का पालन करना चाहिए.
  4. इस दिन बाल, नाखून या दाढ़ी मूछ ना बनवाये.
  5. एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते भी नहीं तोड़ने चाहिए.

अपरा एकादशी के उपाय Apara Ekadashi Upay

  1. शास्त्रों के अनुसार एकादशी के दिन घर के ईशान कोण में घी का दीपक जलाये इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
  2. मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु जी की पूजा तुलसी बिना अधूरी मानी गयी है इसीलिए एकादशी के दिन भगवन विष्णु को तुलसी अर्पित कर तुलसी के पौधे के पास घी का शुद्ध दीपक जलाकर ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करने से मनोकामना पूरी होती है.
  3. एकादशी के दिन भगवान विष्णु को पीले रंग की चीजें अर्पित करने से लाभ होता है.
  4. अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु का शंख से जलाभिषेक करना शुभ होता है.
error: