शिवरात्रि उपाय Mahashivratri Shubh Yog 2025
महाशिवरात्रि शुभ मुहूर्त 2025 Maha Shivratri Date Time 2025
- साल 2025 में महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी बुधवार को मनाया जाएगा|
- चतुर्दशी तिथि शुरू – 26 फरवरी प्रातःकाल 11:08 मिनट|
- चतुर्दशी तिथि समाप्त – 27 फरवरी प्रातःकाल 08:54 मिनट|
- व्रत का पारण – 27 फरवरी प्रातःकाल 06:48 मिनट से प्रातःकाल 08:54 मिनट|
- रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय – सायंकाल 06:19 मिनट से रात्रि 09:26 मिनट|
- रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – रात्रि 09:26 मिनट से 12:34 मिनट|
- रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – प्रातः काल 12:34 मिनट से 03:41 मिनट|
- रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा का समय – प्रातः काल 03:41 मिनट से 06:48 मिनट|
महाशिवरात्रि पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त Maha Shivratri Shubh Muhurat 2025
शास्त्रों की माने वैसे तो महा शिवरात्रि की पूजा रात्रि के चार पहर में की जाती है लेकिन भक्त अपनी सुविधानुसार पूजा कर सकते हैं. महाशिवरात्रि के दिन निशिता काल यानी की मध्यरात्रि में पूजा करना सबसे शुभ माना जाता है. इस बार 26 फरवरी 2025 की मध्यरात्रि में 12 बजकर 09 मिनिट से 12 बजकर 59 मिनट तक पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त है.
शिवलिंग पर चढ़ाये ये खास चीजें Maha Shivratri Puja Samagri
- मान्यता है की महाशिवरात्रि पर शिवलिंग में घी, केसर, चन्दन या शहद आदि चीजे अर्पित करना शुभ होता है.
- शास्त्रों के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर ठंडी चीजे जैसे- जल, दूध, दही, शक्कर चढ़ाना शुभ माना जाता है.
- इस दिन शिवलिंग का पंचामृत व गन्ने के रस से अभिषेक करने पर मनोकामना पूरी होती है.
- महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को बेलपत्र, धतूरा चढ़ाना चाहिए इससे आर्थिक उन्नति होती है.