चंद्र ग्रहण जाने सही तारीख सूतक काल का समय Lunar Eclipse May 2021 Date

चंद्र ग्रहण 2021 Lunar Eclipse May 2021 Date Time In India

Lunar Eclipse May 2021Lunar Eclipse May 2021 साल 2021 का पहला चंद्र ग्रहण जल्द ही लगने वाला है ज्योतिष अनुसार चंद्र ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी आ जाती है। मई माह में लगने वाला यह ग्रहण वैसाख पूर्णिमा पर लगेगा इसीलिए यह ग्रहण बहुत ही महत्वपूर्ण होगा. हालाँकि यह चंद्रग्रहण उपछाया चंद्रग्रहण होगा जिसका सूतक काल मान्य नहीं होगा यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. आज हम आपको वैसाख पूर्णिमा में लगने जा रहे साल के पहले चंद्र ग्रहण की सही तिथि, सूतक काल का समय और इस दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताएँगे.

चंद्र ग्रहण और सूतक काल का समय Lunar Eclipse 2021

  • साल 2021 का पहला चंद्रग्रहण 26 मई बुधवार पूर्णिमा के दिन लगेगा.
  • उपच्छाया से पहला स्पर्श – दोपहर 02:18 मिनट पर
  • चन्द्र ग्रहण परमग्रास होगा – शाम 04:48 मिनट
  • उपच्छाया से अन्तिम स्पर्श – शाम 07:19 मिनट
  • चन्द्रग्रहण प्रारंभ होने का समय होगा – 02:16 मिनट
  • चन्द्रग्रहण समाप्त होने का समय होगा – 7:21 मिनट

चंद्र ग्रहण सावधानियां Chandra Grahan Do Not These Things

  1. शास्त्रों में ग्रहण को लेकर कुछ सावधानियां बतायी गयी है जिनका पालन सभी को करना चाहिए.
  2. ग्रहण काल में किसी भी मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है इसीलिए कोशिश करे की इस समय किसी भी मंदिर में प्रवेश न करे और ना ही घर के मंदिर में पूजा करे साथ ही ग्रहण के समय पूजा स्थल को किसी पर्दे से ढक दें।
  3. ग्रहण का सूतक काल लगते ही घर में न तो भोजन पकाना चाहिए और न ही ग्रहण करना चाहिए हलाकि शास्त्रों में बीमार, बूढ़े और बच्चो को इसकी कोई मनाही नहीं है.
  4. चंद्र ग्रहण के दौरान विशेषकर गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है ताकि ग्रहण के दौरान निकलने वाली नेगेटिव एनर्जी उन्हें प्रभावित न कर सके.
  5. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान लेटना या हाथ-पैर मोड़ कर नहीं बैठना चाहिए.
  6. ग्रहण के समय सोना भी वर्जित माना जाता है.
  7. ग्रहण को अन्धकार का सूचक माना जाता है इसीलिए शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के दौरान बाल काटना , नाखून, दाढ़ी मूछ , घर में कलह और गुस्सा बिलकुल भी नहीं करना चाहिए अन्यथा इसके दुष्परिणाम आपको प्राप्त हो सकते है.
  8. शास्त्रों के अनुसार ग्रहण लगने से पहले खाने पीने की सभी चीजों में तुलसी का पत्ता डालकर रखना चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2021.

  1. ग्रहण के दौरान लगातार मंत्रों का जाप करते करे.
  2. ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे घर में गंगाजल का छिडकाव कर घर को अच्छी तरह से शुद्ध कर ले.
  3. ग्रहण काल के बाद स्नान कर लेना चाहिए।
  4. चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद गेहूं, गुड़ जैसी चीजों का दान करने से खुशहाली और सम्पन्नता में वृद्धि होती है.
error: