करवाचौथ महिलाएं भूलकर भी न करे ये 4 काम Karwa Chauth Vrat Niyam

करवा चौथ व्रत नियम Karwa Chauth Date Time 2021

Karwa Chauth Vrat Niyam Karwa Chauth Vrat Niyam  करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन महिलाये अपनी पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं. इस बार करवाचौथ का व्रत 24 अक्टूबर रविवार के दिन है.इस दिन महिलाएं चंद्रोदय की रस्म के लिए अपनी पूजा की थाली सजाती हैं. और फिर चंद्रमा की पूजा कर अपने पति को छलनी में से देखकर उनके हाथ से जल पीकर अपना व्रत खोलती हैं. मान्यता है की करवाचौथ के दिन यदि महिलाएं व्रत के नियमो का पालन सही से करे तो उन्हें अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है.आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे कामो के बारे में जो करवाचौथ पर महिलाओ को नहीं करने चाहिए.

सफेद चीजों का दान न करें 

मान्यताओं के अनुसार करवाचौथ का व्रत सुहाग का व्रत होता हैं इसलिए इस दिन दान करना शुभ माना जाता है लेकिन आपको करवाचौथ के व्रत का दान करने से पहले इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए की इस दिन सफेद वस्तुओं जैसे सफेद कपड़े, दूध, चावल, दही और सफेद मिठाई आदि का दान न करें।

काला रंग न पहनें 

करवाचौथ व्रत सुहाग की कामना से रखा जाता है इस दिन काले रंग का प्रयोग करने से बचना चाहिए इसलिए पूजा-पाठ के दौरान भी काले या भूरे रंग को शुभ नहीं माना जाता है। कोशिश करें कि करवाचौथ के दिन आप लाल या पीले रंग के वस्त्र ही धारण करें क्योकि लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है और यह सौभाग्य की निशानी होता है.

किसी का अपमान ना करे

मान्यता है की करवाचौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए। उन्हें इस पावन दिन पर किसी भी प्रकार के अपशब्द नहीं बोलने चाहिए और न ही किसी से किसी प्रकार का वाद विवाद करना चाहिए। यह व्रत पति की दीर्घायु और सुखी जीवन की कामना से किया जाता है इसीलिए विशेषकर पति से झगड़ा बिल्कुल नहीं करना चाहिए.

नुकीली चीजों से बचें 

मान्यता है की करवाचौथ के दिन किसी भी प्रकार की नुकीली चीज़ों से दूर रहना चाहिए। इस दिन किसी भी प्रकार की कढ़ाई, सिलाई जैसे काम यदि सम्बह्व हो तो नहीं करने चाहिए। सुई धागे का प्रयोग भी करवाचौथ के व्रत में वर्जित माना गया है.

 

error: