कजरी तीज 2025 कब है Kajari Teej Puja Vidhi

कजरी तीज तिथि शुभ मुहूर्त Kajari Teej Date Time 2025

Kajari Teej Puja VidhiKajari Teej Puja Vidhi तीज पर्व हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण माने जाते है. भाद्रपद का महीना खासकर जन्माष्टमी और तीज व्रत के लिए जाना जाता हैं. भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज मनाई जाती है. इसे कजली तीज, बूढ़ी तीज और सातूड़ी तीज भी कहते हैं. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए निर्जला व्रत रखकर शिव-पार्वती का पूजन करती है. आइये जानते है साल 2025 कजरी तीज व्रत की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और तीज व्रत के नियम क्या है|

कजरी तीज तिथि व शुभ मुहूर्त Kajari Teej Date time tithi Muhurt 2025

  1. साल 2025 में कजरी तीज का व्रत 12 अगस्त मंगलवार को रखा जाएगा|
  2. तृतीया तिथि शुरू – 11, अगस्त प्रातःकाल 10:33 मिनट |
  3. तृतीया तिथि समाप्त – 12 अगस्त प्रातःकाल 08:40 मिनट |

कजरी तीज पूजा विधि Kajari Teej Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार कजरी तीज के दिन निर्जला उपवास रखना चाहिए और जल से व्रत खोलना चाहिए. इस दिन विवाहित महिलाओं को जल्दी उठकर स्नान के बाद नीमड़ी माता की पूजा करनी चाहिए. पूजा में माता को जल, रोली और अक्षत चढ़ाना चाहिए. उसके बाद माता को मेंहदी लगाएं, वस्त्र, श्रृंगार का सामान और फल फूल अर्पित करें. इसके बाद मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करें. कजरी तीज पर शाम के समय चांद को अर्घ्य देने की परंपरा है. चंद्रोदय के बाद चन्द्रमा को गेहूं के दाने लेकर जल से अर्घ्य देना चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

कजरी तीज उपाय Kajri Teej Upay

  1. कजरी तीज के दिन छोटा सा तालाब बनाकर नीमड़ी की पूजा करना शुभ होता है।
  2. इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए और चंद्रोदय के बाद चन्द्रमा की पूजा के बाद ही व्रत खोलना चाहिए.
  3. इस दिन तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.
  4. कजरी तीज का व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखना चाहिए.
error: