ज्येष्ठ पूर्णिमा कब है 2023 Jyesth Purnima 2023 Date

पूर्णिमा व्रत विधि Purnima Vrat Vidhi

Jyesth Purnima 2023Jyesth Purnima 2023 शास्त्रों के अनुसार ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ज्येष्ठ पूर्णिमा मनाई जाती है. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण व्रत भी रखा जाता है इस तिथि पर रात्रि में चंद्रमा की पूजा का विधान है. पूर्णिमा तिथि स्नान – दान के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है. इस दिन स्नान दान से पुण्य की प्राप्ति होती है. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन सुहागन महिलाये वट सावित्री व्रत भी रखती है. पंचांग की माने तो इस साल ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत और ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान दान की तारीखें अलग-अलग हैं. पहले दिन ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत और अगले दिन ज्येष्ठ पूर्णिमा का स्नान – दान किया जायेगा. आइये जानते है इस बार ज्येष्ठ पूर्णिमा पर ऐसा क्यों हो रहा है, ज्येष्ठ पूर्णिमा तिथि, पूजा व स्नान-दान का शुभ समय और इस दिन क्या करना चाहिए.

ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत तिथि शुभ मुहूर्त Jyesth Purnima Shubh Muhurat 2023

  1. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 3 जून प्रातःकाल 11:16 मिनट पर
  2. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी- 4 जून प्रातःकाल 09:11 मिनट पर
  3. 3 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा लग रही है और 4 जून को सुबह समाप्त हो रही है
  4. साल 2023 में ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत 3 जून शनिवार को रखा जाएगा
  5. क्योकि पूर्णिमा व्रत चंद्रव्यापनी पूर्णिमा को रखा जाता है
  6. ज्येष्ठ पूर्णिमा का चन्द्रमा 3 जून को प्राप्त हो रहा है
  7. पूजा का शुभ मुहूर्त – 3 जून सुबह 07:16 मिनट से सुबह 08:59 मिनट तक|

ज्येष्ठ पूर्णिमा शुभ योग 2023 Jyesth Purnima Vrat 2023

  1. पंचांग के अनुसार साल 2023 में 3 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत के दिन रवि योग, शिव योग और सिद्ध योग बन रहे हैं.
  2. रवि योग सुबह 05:23 बजे से सुबह 06:16 बजे तक होगा
  3. शिव योग प्रात:काल से लेकर दोपहर 02:48 बजे तक होगा उसके बाद से सिद्ध योग प्रारंभ हो जाएगा.

ज्येष्ठ पूर्णिमा 2023 चंद्रोदय समय Jyesth Purnima Moon Rising Time

  1. ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत के दिन चंद्रमा का उदय 3 जून की शाम 06:39 मिनट पर होगा.
  2. इसी दिन इस समय से चंद्रमा की पूजा कर अर्घ्य दिया जा सकेगा.

ज्येष्ठ पूर्णिमा 2023 स्नान-दान समय Jyesth Purnima Snaan Daan

पंचांग के अनुसार पूर्णिमा का स्नान – दान पूर्णिमा की उदयातिथि में होता है. इस बार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा की उदया तिथि 4 जून को प्राप्त हो रही है, इसलिए ज्येष्ठ पूर्णिमा का स्नान – दान 4 जून को ब्रह्म मुहूर्त से किया जायेगा. इस दिन साध्य और सिद्ध योग बन रहे हैं. सुबह 11:59 मिनट तक सिद्ध योग है और उसके बाद से साध्य योग लग जाएगा.

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन क्या करे Jyesth Purnima Niyam

  1. धार्मिक मान्यता अनुसार ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर सत्यनारायण भगवन का पूजन करना चाहिए.
  2. इस दिन सुहागन महिलाओ द्वारा अखंड सौभाग्य के लिए वट सावित्री व्रत रखा जाता है इस दिन वट वृक्ष का पूजा करे इससे अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है.
  3. इस दिन घर में तामसिक चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  4. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ पर जल अर्पित कर दीपक जलना शुभ होता है.
  5. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन स्नान-दान के मुहूर्त में स्नान कर चंद्रमा से जुड़ी चीजों जैसे – शक्कर, दूध, दही, चावल का दान करे इससे कुंडली में चन्द्रमा की स्तिथि मजबूत होती है.
  6. रात्रि में चन्द्रमा की पूजा कर चन्द्रमा को मीठे जल का अर्घ्य दे.
error: