जया एकादशी शुभ मुहूर्त Jaya Ekadashi Shubh Muhurat 2025
जया एकादशी तिथि व शुभ मुहूर्त 2025 Jaya Ekadashi Date Time 2025
- साल 2025 में जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी शनिवार को रखा जायेगा|
- एकादशी तिथि प्रारम्भ – 7 फरवरी रात्रि 09:26 मिनट पर|
- एकादशी तिथि समाप्त – 8 फरवरी रात्रि 08:15 मिनट पर|
- पारण का शुभ मुहूर्त – 9 फरवरी सुबह 06:37 मिनट से सुबह 08:59 मिनट तक|
- शुभ-उत्तम मुहूर्त – प्रातःकाल 08:28 मिनट से प्रातःकाल 09:50 मिनट|
- अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:13 मिनट से दोपहर 12:57 मिनट|
जया एकादशी पूजा विधि Jaya Ekadashi Puja Vidhi
एकादशी के दिन प्रातः काल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें. इसके बाद पूजा में धूप, दीप, फल और पंचामृत शामिल करें. इस दिन की पूजा में भगवान विष्णु के श्री कृष्ण अवतार की पूजा का विधान बताया गया है. एकादशी व्रत में रात्रि जागरण करना बेहद ही शुभ होता है. ऐसे में रात्रि जागरण कर श्री हरि के नाम का भजन करें. इसके बाद अगले दिन द्वादशी पर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन कराएं और उन्हें दान दक्षिणा देकर व्रत का पारण करना चाहिए|
जया एकादशी उपाय Jaya Ekadashi Upay
- शास्त्रों के अनुसार जया एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु जी को पंचामृत से अभिषेक कर तुलसी पत्र अर्पण करने से मनोकामना पूरी होती है.
- इस दिन माता लक्ष्मी और तुलसी माता को श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए.
- जया एकादशी के दिन अपनी समर्थ अनुसार दान करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है.
- जया एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में विष्णु भगवान की पूजा कर एक पान के पत्ते में ओम विष्णवे नमः लिखकर भगवान विष्णु को अर्पण करने पर मनोकामना पूरी होती है.