15 ज्ञानवर्धक पहेलियाँ Dimagi Gyanwardhak Paheliyan Riddles In hindi

बुद्धिमानी ज्ञानवर्धक पहेलियाँ Interesting Riddles and Puzzles

ज्ञानवर्धक पहेलियाँ ज्ञानवर्धक पहेलियाँ- यहाँ पर आपको 15 मजेदार सभी प्रकार की जिसे जासूसी, ज्ञानवर्धक, पहेलियाँ दी गयी है. आपको हर पहेली का उत्तर 20 सेकंड में देना है. अगर आप हर पहेली का उत्तर 20 सेकंड में दे देते है तो समझिये की आप जीनियस है.तो आइये तर्क बुद्धिमानी पहेलियाँ क्या है जानते है.

Puzzle 1.

तीन आंख है उसके फिर भी, रहती तीनों बन्द।

अंदर सरोवर भरा कहाँ से, मेढ़ है सादा रंग।।

Puzzle 2

सुरेश अगर रीता का पिता है तो सुरेश,

रीता के पिता का क्या है?

Puzzle 3

एक महल के दो दरवाजा खुलता एक ही संग।

कमरा नहीं और माल रखा है, फिर भी सुरक्षित अत्यंत।

Puzzle 4

गोल है पर गेंद नहीं,

काच है पर दर्पण नहीं,

रौशनी देता है पर सूरज नहीं,

बताओ वो क्या है?

Puzzle 5

खुशबू है पर फूल नहीं,

जलती है पर ईर्ष्या नहीं

बताओ वो क्या है?

Puzzle 6

पल में आए पल में जाए, तपन-शीतल का अहसास कराए।

Puzzle 7

एक पहाड़ ऐसा भी,भरा है जिसमें पानी।

रखवाला उसका तीर चलाए, याद दिला दे नानी।।

Puzzle 8

ऐसा क्या है जो आता तो है

लेकिन पहुँचता कभी नही?

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2020

Puzzle 9

आपकी क्या ऐसी चीज़ है जिसे देने से वो आप की नही होती।

Puzzle 10

क्या चीज़ टूटतीं है तो आवाज नही आती और न आँख से दिखाई पड़ता है |

puzzle 11

खाली पेट, बड़ी मस्तानी,

लोग कहें उसको, पानी की रानी

बताओ क्या?

puzzle 12

दो मुह फिर भी बन्द रहे, पेट रहे खाली ।

मारो जब चाँटे से उसको,बोले फिर भी मीठी बोली।

puzzle 13

एक फोटोग्राफर ऐसा जो बारिस होने पर ही फोटो खींचे।

puzzle 14

मिट्टी से जन्म लिया हूँ, मिट्टी में मिल जाना।

पानी भरदो मेरे अंदर, शीतल जल फिर पाना।।

puzzle 15

एक चले एक खड़े फिर भी दोनों संग।

जवाब

  1. नारियल 2. सुरेश रीता के पिता का नाम है 3. सीपी (सीप) 4. जवाब-बल्ब 5. जवाब-अगरबत्ती 6. उत्तर-धूप-छाया
  2. छत्ता और मधुमक्खी 8. आने वाला कल ( Tomorrow ) 9. सीक्रेट 10. प्रॉमिस 11. नाव 12. ढोलक 13. बिजली 14. मटका 15. चक्की
error: