पौष कृष्ण त्रयोदशी 2024 January Pradosh Vrat Kab Hai 2024

प्रदोष व्रत पूजा विधि 2024 Bhaum Pradosh Vrat Puja Vidhi

January Pradosh Vrat Kab Hai 2024January Pradosh Vrat Kab Hai 2024 हर माह की त्रयोदशी तिथि भगवान शिव को समर्पित है. नए साल 2024 का पहला प्रदोष व्रत पौष माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को पड़ रहा है. यह भौम प्रदोष होगा. इस दिन भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल के शुभ में करने पर मनोकामना पूरी होती है. इसी दिन साल की पहली मासिक शिवरात्रि भी होगी जिससे इस दिन का महत्व कहीं अधिक होगा. आइये जानते है साल 2024 का पहला प्रदोष व्रत कब है, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन किये जाने वाले उपाय क्या है|

पौष कृष्ण प्रदोष शुभ मुहूर्त 2024 Pradosh Vrat January Month 2024

  1. साल 2024 साल का पहला व पौष कृष्ण प्रदोष व्रत 9 जनवरी मंगलवार को रखा जाएगा|
  2. प्रदोष काल पूजा का शुभ मुहूर्त – सायंकाल 05:41 मिनट से 08:24 मिनट तक|
  3. पौष कृष्ण त्रयोदशी प्रारम्भ – 08 जनवरी रात्रि 11:58 मिनट|
  4. पौष कृष्ण त्रयोदशी समाप्त – 09 जनवरी रात्रि 10:24 मिनट|

प्रदोष पूजा विधि Pradosh Vrat Puja Vidhi

साल का ये पहला प्रदोष भौम प्रदोष है. इस दिन भगवन शिव के साथ हनुमान जी की पूजा करना बेहद शुभ होगा. इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करे और व्रत का संकल्प ले. प्रदोष व्रत की पूजा विशेस्कर प्रदोष काल में की जाती है प्रदोष काल यानि शाम के समय पूजा के लिए पुनः स्वच्छ होकर भगवान शिव का गंगाजल मिले जल से अभिषेक करें। महादेव को उनके प्रिय बेलपत्र, सफेद चंदन, फल, फूल, अक्षत्, धूप दीप अर्पित करे और ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करे. पूजा के बाद व्रत कथा का पाठ कर आरती करे.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.

भौम प्रदोष उपाय Pradosh Upay

  1. शास्त्रों में ऐसी मान्यता है की भौम प्रदोष के दिन सुबह स्नान के बाद्द गाय को मीठी रोटी खिलाने से मनोकामना पूरी होती है.
  2. जिन लोगों के विवाह में अड़चने आ रही है उन्हें इस दिन व्रत रखकर रुद्राभिषेक करने से शीघ्र विवाह योग बनते हैं.
  3. भौम प्रदोष के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाकर 11 बार शिव चालीसा व 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है.
  4. आर्थिक संकट को दूर करने के लिए भौम प्रदोष के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र और हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं.
error: