होलिका दहन से पहले घर से बाहर कर दे ये चीजें Holi Vastu Tips

होलिका दहन वास्तु उपाय Holika Dahan Upay

Holi Vastu TipsHoli Vastu Tips शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन फाल्‍गुन माह की पूर्णिमा को किया जाता है. होली का त्यौहार बुराई पर अच्‍छाई की जीत का दिन है. यह जीवन से नकारात्‍मकता दूर कर जीवन में सकारात्‍मकता लाता है. वास्‍तु शास्‍त्र और ज्‍योतिष में होलिका दहन से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं. जिनके प्रभाव से मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में अपार सुख-समृद्धि आती है. आइये जानते है वास्तु अनुसार कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिन्हे होलिका दहन से पहले घर से निकाल फेंकना शुभ होता है.

होली कब है 2023 Holi 2023 Date

  1. पंचांग के अनुसार इस वर्ष होलिका दहन 7 मार्च को और 8 मार्च को रंगवाली होली मनाई जाएगी|
  2. फाल्गुन पूर्णिमा 6 मार्च सायंकाल 04:17 मिनट से 7 मार्च सायंकाल 06:09 मिनट तक रहेगी|
  3. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त – 7 मार्च सायंकाल 06:29 मिनट से रात्रि 08:52 मिनट तक |
  4. इस बार भद्रा 06 मार्च 2023 को सायं 04:48 मिनट से 7 मार्च 2023 को प्रातः 05:14 मिनट पर समाप्त होगी|

होलिका दहन से पहले घर से बाहर कर दें ये चीजें Holika Dahan Vastu Tips

  1. शास्त्रों के अनुसार होलिका दहन से पहले घर की साफ-सफाई करनी चाहिए. इस दौरान घर में रखे फटे-पुराने और टूटे हुए जूते-चप्‍पल बाहर कर देने चाहिए. वास्तु अनुसार मान्यता है की घर में खराब और अनुपयोगी जूते-चप्‍पल रखने से घर में नकारात्‍मकता आती है.
  2. मान्यताओं के अनुसार यदि घर में पुरानी टूटी मूर्तियां या कटी-फटी तस्‍वीरें हों तो होलिका दहन से पहले इन्‍हें भी घर से बाहर कर दें क्योकी ऐसी मान्यता है की घर में खंडित मूर्ति रखना बहुत अशुभ फल देता है. यदि भगवान की कोई खंडित मूर्ति या तस्‍वीर घर में है तो उसे बहते जल में प्रवाहित कर देना चाहिए.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में फटे-पुराने और अनुपयोगी कपड़े भी नहीं रखने चाहिए. इससे घर में निगेटिव एनर्जी बढ़ती है ऐसे में इन कपड़ों को होलिका दहन से पहले घर से बाहर कर दें.
  2. घर में रखी टूटी या बंद घड़ी बेहद अशुभ मानी जाती है. माना जाता है कि घर में खराब घड़ी रखने पर आर्थिक दिक्कतें आने लगती हैं. होली से पहले खराब घड़ी ठीक करवा लें.
  3. घर में लगा हुआ टूटा शीशा बेहद अशुभ माना जाता है. ऐसे में होलिका दहन से पहले टूटे दर्पण या टूटे कांच का कोई भी सामान घर से निकाल दे अन्यथा वास्तु दोष भी लग सकता है.
error: