Stylish Floor Tiles Home Decoration फ्लोर को दें स्टाइलिश लुक

घर के फ्लोर को इस तरह दें स्टाइलिश लुक Give Stylish Trendy Look Home Floor –   

Floor Tiles Home DecorationFloor Tiles Home Decoration- घर की सजावट करना एक आर्ट है घर को सजाने के लिए दीवारों से लेकर फ्लोर को स्टाइलिश बनाने तक इंटीरियर डैकोरेशन का एक खास और अहम् हिस्सा होता है. अगर आपके घर का फर्श देखने में अट्रैक्टिव नहीं है तो आप घर में कितनी भी मेहेंगी चीजे क्यों ना रख ले घर का इंटीरियर अच्छा नहीं लगेगा.  Floor Tiles Home Decoration फर्श के तौर पर टाइल्स काफी मजबूत मानी जाती है. ये जल्दी खराब नहीं होतीं और इनकी सफाई भी आसान होती है. आज हम आपको बताएँगे की घर की फ्लोरिंग को किस तरह से स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है. तो चलिए जानते है घर के अलग- अलग जगहों के फ्लोर को अट्रैक्टिव बनाने के कुछ ख़ास टिप्स के बारे में.

इसे भी पढ़ें  –

लिविंग रूम का फर्श Living Room Flooring Best Ideas Home Care Floor Tiles Home Decoration-

लिविंग रूम वो प्लेस है जहाँ आप अपने मेहमानों का स्वागत करती हैं अपने दोस्तों और अन्य लोगो से मिलती है इसीलिए इस जगह को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव होना चाहिए घर में लिविंग एरिया को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप यहाँ कारपेट टाइल्स लगवा सकती हैं. यदि आपका घर बहुत बड़ा नहीं है तो आप  एक ही तरह की टाइल्स लगवा सकती हैं,  Floor Tiles Home Decoration ये आपके लिविंग एरिया को परफेक्ट लुक देंगी वही अगर घर बड़ा है तो आप अलग-अलग डिजाइनों और कलरस की टाइल्स फ्लोर पर लगवा सकते है इनदिनों  लिविंग एरिया को स्टाइलिश लुक देने के लिए पैटर्न और बौर्डर वाली टाइल्स काफी ट्रेंड में है.

बैडरूम का फर्श Bedroom Floor Tiles Home Decor-

बेडरूम के फर्श के लिए हमेशा हलके और पेस्टल शेड्स के टाइल्स का चुनाव करना बेहतर होता है. कई लोग बेडरूम में डार्क कलर की फ्लोरिंग करवाना पसंद करते है डार्क कलर बेडरूम के लिए अच्छे नहीं माने जाते है.

किचन का फर्श Kitchen Floor Wall Tiles Kitchen Care Tips-

आजकल किचन में स्टील लुक टाइल्स का ट्रेंड छाया हुआ है अगर किचन छोटी हो तो आप किचन की दीवारों पर हलके रंग की टाइल्स लगवा सकते है Floor Tiles Home Decoration वही यदि आपकी किचन बड़ी है तो आप सौफ्ट कलर की टाइल्स का इस्तेमाल कर सकती है.

बाथरूम का फर्श Bathroom New Trendy Floor Ideas –

आजकल मार्किट में आपको कई तरह की टाइल्स देखने को मिलेंगे बाथरूम में सौफ्ट फील टाइल्स लगवाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योकि इस तरह की टाइल्स पैरों को रिलैक्स फील कराती हैं. Floor Tiles Home Decoration घर के बाथरूम को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बौर्डर वाली टाइल्स या फिर क्रिसक्रौस पैटर्न वाली टाइल्स भी लगवा सकती हैं.

error: