होली भाईदूज शुभ मुहूर्त तिलक व पूजा विधि Bhaidooj Puja Vidhi
होली भाईदूज शुभ मुहूर्त 2025 Holi Bhaidooj Shubh Muhurat 2025
- साल 2025 में होली भाईदूज 16 मार्च को मनाया जाएगा|
- द्वितीया तिथि प्रारम्भ होगी – 15 मार्च को दोपहर 02:33 मिनट पर|
- द्वितीया तिथि समाप्त होगी – 16 मार्च को सायंकाल 04:58 मिनट पर|
- तिलक का शुभ मुहूर्त होगा – प्रातःकाल 11:45 मिनट से 04:58 मिनट तक|
होली भाईदूज पूजा विधि Holi Bhaidooj Tilak Pooja Vidhi 2025
होली भाई दूज के दिन प्रातः स्नान के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण कर श्री विष्णु जी और गणेश जी की पूजा करे. इसके बाद भाई को तिलक करने के लिए आरती की थाल सजाये जिसमे कुमकुम, सिंदूर, चंदन, फल, फूल, मिठाई, काले चने, सुपारी या सूखा गोला आदि सामग्री रख ले. अब भाई को चौक पर बिठाकर शुभ मुहूर्त में उनका तिलक करें. तिलक के बाद पान, सुपारी, गोला, बताशे, फूल भाई को दे. अब भाई की आरती उतारे और उनका मुँह मीठा करे.
होली भाईदूज पर जरूर करे ये काम Holi Bhaidooj Do These Things
- होली भाई दूज के दिन बहनें भाई को तिलक लगाकर भोजन जरूर कराये.
- भाईदूज के दिन यमदेव अपनी बहन यमुना के घर जाते है इस दिन यम पूजा के साथ यमुना, चित्रगुप्त और यमदूतों की पूजा करना शुभ होता है|
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होली भाईदूज पर भाई बहन दोनों को श्रीविष्णु और गणेश जी की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेना चाहिए|
- आज के दिन तिलक के बाद भाई को गोला या नारियल भेंट करना चाहिए इससे जीवन में सुख समृद्धि बढ़ती है.
- इस दिन गंगा स्नान करना शुभ होता है.