कभी न करें ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स किसी से शेयर Skin and Face Care Tips

ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स किसी से ना करें शेयर 5 Beauty Products You Should Never Share Face Care Tips

आज के समय में आपने देखा ही होगा हर लड़की अपने बैग में अपनी जरूरत के कुछ ना कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट्स रखती है। 

Face Care Tips-लेकिन कई बार हम अनजाने में अपने कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स दूसरों से शेयर कर लेते है जिससे हमे ही कुछ परेशानियां झेलनी पड़ जाती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में बताएँगे जिन्हें दूसरों के साथ शेयर करने से स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.इसीलिए भूलकर भी अपने इन ब्यूटी प्रोडक्ट को दूसरों के साथ शेयर ना करे.  

लिप ग्लॉस या लिपस्टिक Lip Gloss and Lipstick Should Never Shyer-

कई लड़कियां ऑफिस या फिर कॉलेज में अपनी दोस्तों को लिप ग्लॉस शेयर करती है. जो आपकी हेल्थ के लिए सहीं नहीं है.

अपनी लिपस्टिक या लिप ग्लॉस अन्य लोगो के साथ शेयर करने पर गले या फिर मुंह का इंफेंक्शन हो सकता है। इसलिए ध्यान रखें कि कभी भी किसी को अपनी लिप ग्लॉस देने की भूल ना करें.

सोप बार Soap Bar Should Never Shyer Face Care

कई बार हम लोगो को अपना सोप बार यूज़ करने के लिए दे देते है जिससे स्किन संबंधी समस्याए पैदा हो सकती है। इसलिए ना ही आप किसी का सोप बार यूज़ करने और ना ही किसी को अपना सोप यूस करने के लिए न दें।

इसे भी पढ़े – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

मेकअप स्पंज Make Up Sponge Never Shyer with Other

ध्यान रखें कि कभी भी किसी को अपना मेकअप स्पंज प्रयोग करने के लिए ना दे और ना ही किसी के मेकअप स्पंज का प्रयोग करें. क्योकि ऐसा करने से छोटे-छोटे छिद्रों में यीस्ट और बैक्टीरिया जमा हो सकते है और आपको कील – मुंहासे और त्वचा संबंधी अन्य समस्याएं हो सकती है।

मस्कारा Maskara Never Should Shyer with Other-

हम अकसर मस्कारा किसी का भी यूज़ कर लेते है और अपना मस्कारा किसी को भी यूज़ करने के लिए दे देते है. बता दे कि मस्कारा ब्रश की मदद से बैक्टीरिया पलकों और आंखो को नुकसान पहुंचा सकते है जिससे आँखों में आंखों में दर्द व जलन की समस्या पैदा हो सकती है.

हेयर ब्रश Hair Brush Never Should Shyer with Other-

कभी भी भूलकर किसी का हेयर ब्रश इस्तेमाल में ना लाये और ना ही किसी को अपना हेयर ब्रश दें. क्योकि ऐसा करने से आपको स्कैलप इंफेक्शन, डेंड्रफ और स्कैलप फंगस की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

FAQ

प्रश्न- चेहरे की खूबसूरती के लिए कौन से ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए?

उत्तर- चेहरे की खूबसूरती के लिए घर के बने प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

Question- What beauty product should be used for the beauty of the face?

Answer- For the beauty of the face, use home made products.

प्रश्न- घरेलु तरीकों से चेहरे पर ग्लो कैसे लाये?

उत्तर- चेहरे पर तेल की मसाज कर चेहरे की ख़ूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है.

Question- How to get glow on the face natural way?

Answer- Get glow on the face by massage of oil on the face.

प्रश्न- क्या दूसरे के इस्तेमाल किये ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल सकते है.

उत्तर- नहीं, दूसरे के इस्तेमाल किये ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

Question- Can use the other used beauty products.

Answer- No, the other used beauty product should not be used.

error: