जूतों को साफ़ करने के घरेलू उपाय How to clean your shoes at home

जूतों की साफ़- सफाई करने के घरेलू टिप्स-

अगर आप भी जूतों के शौकीन हैं तो ये कोई नई बात नहीं है लेकिन इस शौक के साथ ही साथ आपको इन जूतों की सही देखभाल करना भी बहुत ज़रूरी है जूतों की देखभाल के लिए कोई ख़ास नियम तो नहीं है लेकिन हमें जूतों की साफ़ सफाई पर विशेश ध्यान देना चाहिए.

जूतों को साफ़ करने के सरल घरेलू तरीके-

वाशिंग मशीन में डालकर करे जूतों को साफ़

  • सबसे पहले जूतों की लेस को निकालकर साफ़ कर ले– जब भी जूतों को साफ़ करना हो तो सबसे पहले जूतों की लेस और इसके इन्सोल को निकाल लेना चाहिए.जूतों की लेस को निकालकर अलग से साफ़ करना चाहिए इससे वो अच्छी तरह से साफ़ हो जाती है. लेस को आप किसी ब्रश की मदद से भी साफ़ कर सकते है.
  • जूतों में लगी धूल मिटटी को साफ़ कर ले– अक्सर जूतों के किनारे की साइड और तलवे में मिटटी भर जाती है जूतों में लगी धूल मिटटी को टूथब्रश की सहायता से अच्छे से साफ़ कर ले.

 

  • अब अपने शूज को किसी पुराने पिलो कवर में डाले– इसके बाद अपने जूतों को किसी पुराने पिलो कवर में डालकर पिलो कवर को इस तरह से बंद करे की पिलो कवर के ओपनिंग साइड में से पानी अंदर बहार आ जा सके.
  • जूतों को वाशिंग मशीन में डाल दे– पिलो कवर को अच्छी तरह से बांधकर मशीन में डाल दे और साथ में दो पुराने तौलिए भी डाल दे.
  • मशीन में लिक्वीड डिटर्जेंट और विनेगर डालकर जूतों को धो ले मशीन में लिक्वीड डिटर्जेंट और वेनेगर डाल दे अब मशीन को धीमी गति पर सेट करके ऑन कर दे.मशीन के रुकने पर जूतों को साफ़ पानी से धो कर निकाल ले.
  • मशीन से निकालकर जूतों को सूखा दे– अब मशीन से निकालने के बाद जूतों को सूखने के लिए रख दे जूतों को अच्छी तरह से सुखाने के बाद इनकी लेस को वापस से जूतों में लगा दे.

हाथों के द्वारा करे जूतों को साफ़

  • जूतों की लेस को निकालकर साफ़ करे– सबसे पहले जूतों की लेस को निकालकर टूथब्रश की सहायता से लेस को अच्छे से साफ़ कर ले.
  • जूतों की सोल को साफ़ करे– लेस के साथ-साथ जूतों की सोल को भी निकालकर अच्छे से साफ़ कर ले.
  • ब्रश की सहायता से जूतों पर लगी मिटटी को साफ़ कर ले– अब इसके बाद जूतों पर लगी धूल मिटटी को टूथब्रश की सहायता से निकाल ले.
  • एक बर्तन में डिटर्जेंट पाउडर का घोल बनाकर जूतें साफ़ करे– अब एक बर्तन में डिटर्जेंट पाउडर या फिर साबुन का घोल बनाकर ब्रश की सहायता से धीरे धीरे जूतों को साफ़ करे.
  • स्पॉन्ज या कपड़ें की सहायता से जूतों को स्क्रब करे- शैम्पू,डिटर्जेंट या साबुन के घोल में स्पॉन्ज को भिगोकर जूतों पर अच्छी तरह से स्क्रबिंग करे जूतों पर स्क्रबिंग के लिए आप कपड़ें का यूज़ भी कर सकते है.
  • जूतों को धोकर सूखा ले– जूतों को साफ़ करने के बाद अच्छी तरह से धो कर सूखा ले.

इस तरह से आप भी अपने जूतों को घर पर आसानी से साफ़ कर सकते है ये सभी उपाय बहुत ही सरल हैं.

error: