X

हरियाली तीज जुलाई में कब है 2025 Hariyali Teej 2025 Date

हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi

Hariyali Teej 2025 Date शास्त्रों में सावन का महीना भगवान शिव कोसमर्पित है. इस माह में शिव पूजा के अलावा कई खास व्रत त्यौहार आते है जिनमे से एक है हरियाली तीज का पर्व| पंचांग के अनुसार सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है इसे श्रावणी तीज भी कहते है. मान्यता है की इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आइये जानते है साल 2025 में हरियाली तीज जुलाई के महीने में कब है, पूजा मुहूर्त, पूजा विधि और हरियाली तीज का महत्व क्या है|

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त 2025 Hariyali Teej Muhurat 2025

  1. साल 2025 में हरियाली तीज का पर्व 27 जुलाई रविवार को मनाया जाएगा|
  2. तृतीया तिथि शुरू – 26 जुलाई रात्रि 10:41 मिनट पर|
  3. तृतीया तिथि समाप्त – 27 जुलाई रात्रि 10:41 पर|
  4. ब्रह्म मुहूर्त – प्रातःकाल 4:17 मिनट से लेकर प्रातःकाल 4:58 मिनट|
  5. अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12:00 मिनट से प्रा दोपहर 12:55 मिनट|

हरियाली तीज पूजा विधि Hariyali Teej Puja Vidhi

शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज के दिन प्रातःकाल स्नान के बाद महिलाओ को 16 श्रृंगार कर व्रत का संकल्प लेना चाहिए. इसके बाद काली मिट्टी से शिव पार्वती तथा गणेश जी की प्रतिमा बनाएं. अब प्रतिमाओं को एक चौकी पर स्थापित कर उनका श्रृंगार करे व पूजन सामग्री चढ़ाये. माता पार्वती को सुहाग सामग्री अर्पित करें| अंत में तीज व्रत की कथा पढ़कर सम्पूर्ण शिव परिवार की आरती करे.

हरियाली तीज महत्व Hariyali teej 2025

शास्त्रों के अनुसार हरियाली तीज भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है हिंदू धर्म में हरियाली तीज का खास महत्व है। यह व्रत पति की लंबी आयु के लिए किया जाता है। तीज व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है की श्रावणी तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार और हरे वस्त्र धारण कर पूजा करें तो उन्हें पति की दीर्घायु और सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है.

Related Post