एसएससी सीएचएसएल सरकारी नौकरी तैयारी SSC CHSL Exam Preparation Tips 2017-18

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी कैसे करें SSC CHSL Preparation Tips 2017 in Hindi

SSC CHSL Exam PreparationSSC CHSL Exam Preparation आज के समय में सरकारी नौकरी पाने के सपने तो हम सभी लोग विद्यार्थी देखते है लेकिन कुछ ही लोग  अपने सरकारी नौकरी के सपने को साकार कर पाते है और कुछ बिना मेहनत के कोई और फील्ड चुन लेते है.

सरकारी नौकरी पाने के लिए कई स्टूडेंट्स कोचिंग लगाते है देर रात तक और सुबह जल्दी उठकर पढाई करते है क्योकि सरकारी नौकरी पाना कोई आसान काम नहीं है. याद रखें कि परीक्षा में सफलता ना मिल पाने के दो कारण हो सकते है – परीक्षा के अनुसार तैयारी ना कर पाना या परीक्षा की सही गाइडेंस का ना होना.

इसे भी पढ़ें  – राशिअनुसार जाने साल 2018 का भविष्यफल

SSC CHSL Exam Preparation आज हम आपको एसएससी सीएचएसएल परीक्षा (SSC CHSL Exam) से सम्बंधित उन सभी आवश्यक जानकारियों से परिचित कराएँगे जिनकी मदद से आप एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकते है.

शेक्षिक योग्यता (Educational Qualification for SSC CHSL) SSC CHSL Exam Preparation

SSC CHSL Exam Preparation एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में भाग लेने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. अतः कैंडिडेट 12 वीं कक्षा के बाद ही एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकता है.

आयु सीमा Age Limit-

कैंडिडेट की मिनिमम ऐज 18 वर्ष तथा मैक्सिमम ऐज 27 वर्ष होनी जरूरी है. इसके अलावा अनुसूचित जाती/अनुसूचित जनजाति वर्गो के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की तथा ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है.

एसएससी सीएचएसएल परीक्षा तैयारी टिप्स Exam Preparation Tips-

  1. एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की तैयारी करते समय पिछले वर्षो में आये प्रश्न-पत्रो को जरूर हल करे.  SSC CHSL Exam Preparation रोज एक क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने से आप एग्जाम पैटर्न अच्छे से समझ जायेंगे और अपनी परीक्षा की अच्छे तैयारी कर पाएंगे.

2. SSC-CHSLका एग्जाम पैटर्न 10+2 जैसा ही होता है इसलिए 7 से लेकर 12 क्लास तक की मैथ पर अधिक ध्यान दे.

3. SSC-CHSL एग्जाम में सामान्य ज्ञान के कभी कुछ प्रश्न सम्मलित किये जाते है. इस सेक्शन में अच्छे मार्क्स प्राप्त करने के लिए डेली न्यूज़ पेपर  पढ़े और रोजाना एक घंटा करंट अफेयर्स को भी दे.

4. SSC CHSL Exam Preparation पढाई करने के लिए टाइम मैनेजमेंट भी जरूर बना ले. और परीक्षा में सफलता पाने के लिए कम से कम 4 घण्टें की पढ़ाई जरूर करें.

5. परीक्षा हॉल में हमे प्रश्न पत्र हल करने के लिए कुछ सीमित समय दिया जाता है और हमे इसी समय पर अपना पूरा प्रश्न पत्र हल करना होता है. SSC CHSL Exam Preparation आप प्रशनों को हल करने के लिए छोटे – छोटे तरीके याद कर लें जिससे आपको परीक्षा में प्रश्नो को हल करने में अधिक समय ना लगे.

FAQ

प्रश्न- SSC CHSL परीक्षा की तैयारी घर बैठे कैसे करें?

उत्तर- SSC CHSL परीक्षा की तैयारी सही गाइडेंस में करें.

Question- How to prepare for the SSC CHSL Examination?

Answer- Prepare the SSC CHSL Exam in the Right Guidance.

प्रश्न- SSC CHSL परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उत्तर- SSC CHSL परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है.

Question- What is the educational qualification for SSC CHSL exam?

Answer- Educational qualifications for SSC CHSL exam to 12th standard pass out from recognized school.

प्रश्न- SSC CHSL परीक्षा के लिए आयु सीमा क्या होनी चाहिए?

उत्तर- SSC CHSL परीक्षा के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और मैक्सिमम 27 वर्ष होनी जरूरी है.

Question- What should be the age limit for the SSC CHSL exam?

Answer- The minimum age for the SSC CHSL exam is 18 years and the maximum is 27 years.

error: