हनुमान जयंती 2022 शुभ मुहूर्त 5 महाउपाय Hanuman Jayanti Puja Vidhi Upay

हनुमान जयंती आज जरूर करे ये 5 उपाय Hanuman Jayanti Mahaupay

Hanuman Jayanti Puja Vidhi UpayHanuman Jayanti Puja Vidhi Upay पौराणिक कथाओ के अनुसार, श्रीराम भक्त हनुमान जी का जन्म चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मंगलवार के दिन चित्रा नक्षत्र और मेष लग्न में हुआ था. मान्यता है की इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा करने पर मनोवांछित फलो की प्राप्ति होती है. साल 2022 में हनुमान जयंती 16 अप्रैल शनिवार को है. इस दिन शनिवार पड़ने के कारण विशेष संयोग बन रहा है. पंचांग के अनुसार इस दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र रहेगा और रवि योग होगा जो पूजा पाठ की दृष्टि से लाभकारी माना जाता है आज हम आपको साल 2022 हनुमान जयंती तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन किये जाने वाले विशेष उपायों के बारे में बताएँगे.

हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त 2022 Hanuman Jayanti Shubh Muhurat 2022

  1. साल 2022 में हनुमान जयंती 16 अप्रैल शनिवार के दिन है|
  2. पूर्णिमा तिथि आरम्भ होगी – 16 अप्रैल सुबह 02:25 मिनट पर|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 17 अप्रैल सुबह 12:24 मिनट पर|
  4. इस दिन रवि और हर्षना योग के साथ ही हस्त और चित्रा नक्षत्र का संयोग भी रहेगा|

हनुमान जयंती व्रत पूजा विधि Hanuman Jayanti Puja Vidhi

हनुमान जयंती के दिन प्रातःकाल की दैनिक पूजा करे. दिनभर उपावस कर शाम को लाल वस्त्र बिछाकर हनुमान जी की प्रतिमा पूजास्थल पर स्थापित करें. खुद भी लाल आसन पर बैठ जाएं. अब प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं. चमेली के तेल में नारंगी सिंदूर घोलकर चढ़ाये. इसके बाद लाल फूल हनुमान जी को अर्पित करे. अब लड्डू या बूंदी भोग लगाए. अंत में व्रत कथा का पाठ कर आरती करें और ‘ॐ मंगलमूर्ति हनुमते नमः’ मंत्र का जाप कर पूजा संपन्न करे.

आज जरूर करे ये 5 उपाय Hanuman Jayanti upay

  1. हनुमान जयंती के दिन किसी भी हनुमान मंदिर जाएं और बजरंगबली को केवड़े का इत्र, गुलाब की माला चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाकर 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इस उपाय से शनि की दशा से मुक्ति मिलती है और हनुमान जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. हनुमान जी को सिंदूर बहुत प्रिय है. मान्यता है कि आज के दिन संकटों से मुक्ति पाने के लिए हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं. इससे बजरंगबली प्रसन्न होकर आरोग्य, सुख- समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं.
  2. आज केदिन हनुमान जी को गुलाब की माला और पीपल के 11 पत्तो पर श्री राम लिखकर चढ़ाये.
  3. कुंडली के दोष दूर करने के लिए हनुमान जयंती पर हनुमान जी को उड़द के 11 दाने, सिंदूर, चमेली का तेल, चढ़ाएं इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें.
  4. आज के दिन बजरंग बाण का पाठ करने से विशेष लाभ होता है.
error: