X

माघ गुप्त नवरात्रि 2026 नियम | Gupt Navratri Durga Puja Niyam

माघ गुप्त नवरात्रि ना करे ये 5 काम Navratri Durga Puja Niyam

Gupt Navratri Durga Puja Niyam  शास्त्रों में जितना महत्व प्रत्यक्ष नवरात्री का होता है उतना ही महत्व गुप्त नवरात्रो का भी है. साल 2026 में माघ गुप्त नवरात्रि 19 जनवरी से शुरू हो रही है जो की 28 जनवरी तक चलेंगी. इस साल माघ गुप्त नवरात्रि 9 दिनों की होगी. माँ की भक्ति के इस पर्व में देवी माँ की 10 महाविधाओं की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता अनुसार किसी भी व्रत या पूजा-पाठ का पूर्ण फल पाने के लिए कुछ विशेष नियम या सावधानी बरतनी चाहिए. आइये जानते है गुप्त नवरात्रि के के नियम क्या है|

पूजास्थल और पूजन सामग्री की स्वछता Navratri Durga Puja Niyam

शास्त्रों के अनुसार गुप्त नवरात्रो के दौरान घर, पूजास्थल और पूजन सामग्री की स्वछता का विशेष ख्याल रखना चाहिए. नवरात्री शुरू होने से पहले घर व पूजास्थल की अच्छी तरह से साफ-सफाई पूजा करनी चाहिए.

बाल, नाखून या दाढ़ी ना बनवाये Navratri Durga Puja Niyam

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रत्यक्ष नवरात्रो की तरह गुप्त नवरात्रो में भी बाल, नाखून या दाढ़ी-मूछ बनाना वर्जित माना जाता है ये सभी कार्य नवरात्री शुरू होने से पहले या बाद में करने चाहिए.

तामसिक भोजन ना करे Navratri Durga Puja Niyam

गुप्त नवरात्रो में भी सात्विकता का ख़याल रखना चाहिए इस दौरान तामसिक चीजों से दूरी बनाए रखें। गुप्त नवरात्रो में भी सात्विक भोजन ही बनाना चाहिए. ये नवरात्री बेहद प्रभावशाली होती है शास्त्रों की माने तो नवरात्रि के दौरान घर में तामसिक भोजन नहीं बनाना चाहिए.

ब्रह्मचर्य का पालन करे Navratri Durga Puja Niyam

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि के दौरान विषेशककर व्रत करने वाले जातक को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और सभी प्रकार के तामसी भावों का त्याग करना चाहिए। इससे व्रत का पूर्ण फल प्राप्त होता है.

चमड़े की चीजों का प्रयोग न करे Navratri Durga Puja Niyam

गुप्त नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है। यह समय साधना के लिए अति महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दौरान साधक को साधना के समय चमड़े या चमड़े से बानी चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. शास्त्रों में पूजा-पाठ या किसी भी धर्म-कर्म के कार्यो के दौरान चमड़े का प्रयोग वर्जित माना गया है.

Related Post