साल 2026 में ग्रहण ग्रहण कब-कब होंगे Chandra Grahan Dates 2026
Grahan 2026 full List ज्योतिष अनुसार ग्रहण एक खगोलीय घटना है मानव जीवन पर ग्रहण सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालता है. साल में पड़ने वाले सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण की तिथियां हर कोई जानना चाहता है. ज्योतिष की माने तो साल 2026 में कुल 4 ग्रहण पड़ेंगे जिसमे दो सूर्य ग्रहण और दो चंद्र ग्रहण होंगे. आइये जानते है साल 2026 में लगने वाले चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण की संपूर्ण तिथियां क्या है |
पहला सूर्य ग्रहण 2026 First Solar Eclipse 2026
- ज्योतिष अनुसार साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी 2026 मंगलवार को लगेगा|
- यह वलयाकार सूर्यग्रहण होगा|
- भारत में यह ग्रहण नहीं दिखाई देगा|
दूसरा सूर्य ग्रहण 2026 Second Surya Grahan 2026 Date
- ज्योतिष अनुसार साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 12 अगस्त बुधवार को लगेगा|
- यह भी खग्रास सूर्यग्रहण होगा |
- यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा|
पहला चंद्रग्रहण 2026 First Chandra Grahan 2026 Date
- ज्योतिष अनुसार साल 2026 में पहला चंद्र ग्रहण 3 मार्च मंगलवार को लगेगा|
- यह खग्रास चंद्रग्रहण होगा|
- चन्द्र ग्रहण प्रारम्भ चन्द्रोदय के साथ – शाम 06:26 मिनट पर होगा और इसकी समाप्ति
- शाम 06:46 पर होगी
- सूतक प्रारम्भ – प्रातःकाल 09:39 मिनट
- सूतक समाप्त – शाम 06:46 मिनट
दूसरा चंद्र ग्रहण 2026 Second Chandra Grahan 2026 Date
- ज्योतिष अनुसार साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण 28 अगस्त शुक्रवार को लगेगा|
- यह खण्डग्रास होगा|
- यह ग्रहण भारत में नहीं लगेगा