गंगा दशहरा पूजा विधि Ganga Dussehra Pujan Vidhi
गंगा दशहरा शुभ मुहूर्त 2024 Ganga Dussehra date Time 2024
- साल 2024 में गंगा दशहरा 16 जून रविवार को मनाया जाएगा|
- दशमी तिथि प्रारम्भ होगी – 16 जून प्रातःकाल 02:32 मिनट पर
- दशमी तिथि समाप्त होगी – 17 जून प्रातःकाल 04:43 मिनट पर
- हस्त नक्षत्र प्रारम्भ होगा – 15 जून प्रातःकाल 08:14 मिनट पर
- हस्त नक्षत्र समाप्त होगा – 16, जून प्रातःकाल 11:13 मिनट पर
गंगा दशहरा पूजा विधि Ganga Dussehra Pujan Vidhi
गंगा दशहरा के दिन गंगा जी में स्नान करना शुभ होता है. इस दिन किसी पवित्र तीर्थ या फिर घर पर ही गंगाजल मिले जल से स्नान के बाद सूर्यदेव को जल का अर्घ्य देकर माँ गंगा को 10 प्रकार की पूजन सामग्री अर्पित करे. माँ गंगा की पूजा के साथ ही भगवन शिव की आराधना करे क्योंकि भगवान शिव ने ही गंगा जी को अपनी जटाओं पर धारण किया था. पूजा के बाद जरूरतमंदो को दान-पुण्य करना शुभ होता है.
गंगा दशहरा शुभ योग 2024 Ganga Dussehra Yog 2024
ज्योतिष अनुसार साल 2024 में गंगा दशहरा के दिन हस्त नक्षत्र के साथ वरीयान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि यह सभी योग शुभ कार्यों के लिए बेहद शुभ होते हैं इन सभी शुभ मुहूर्त में किए गए कार्य सफल होते हैं.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2024.
गंगा दशहरा महत्व Ganga Dushhara Mahatva
गंगा दशहरा के दिन मां गंगा का पृथ्वी पर अवतरण हुआ था इसीलिए इस दिन भक्त गंगा मैया की पूजा और स्नान व दान करते हैं. माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन स्नान-दान करने पर भक्तों को दस प्रकार के पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस दिन गंगाजल घर लाने का भी विशेष महत्व है गंगाजल बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य और पूजा अनुष्ठान में गंगाजल का प्रयोग जरूर किया जाता है