फ्रेंडशिप डे कम कीमत के गिफ्ट Friendship Low prize Gift Ideas
Friendship Day Top 5 Gift Ideas दोस्ती का रिश्ता यूँ तो अपने आप में खास होता है लेकिन फ्रेंडशिप डे इस रिश्ते को और भी ज्यादा खास बना देता है. इस खास दिन पर दोस्त एक दूसरे को गिफ्ट्स देकर अपने जीवन में उनकी अहमियत बताते हैं. सच्ची दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिये हर साल अगस्त माह का पहला रविवार फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है। इस साल फ्रेंडशिप डे 6 अगस्त रविवार को है. इस खास दिन पर हर कोई अपने फ्रेंड को कुछ न कुछ उपहार तो देता ही है तो आइये जानते है कुछ खास और सबसे सस्ते गिफ्ट आइडियाज जो आपकी दोस्ती को और भी ज्यादा मजबूत बना देंगे|
पर्सनलाइज्ड कुशन
पर्सनलाइज्ड कुशन आजकल काफी प्रचलन में है. फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त के लिए एक प्यार भरा संदेश लिखवाकर या फोटो प्रिंट कराकर इसे गिफ्ट कर सकते है. ये गिफ्ट आपके रिश्ते और फ्रेंडशिप डे को बेहद खास बना सकता है.
कॉफी मग
ये एक ऐसा कॉफी मग है जिस पर बेस्ट फ्रेंड्स फॉरेवर प्रिंट होता है. आपकी दोस्ती को हमेशा तरोताजा रखने के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आजकल फ्रेंडशिप डे कॉफ़ी मग काफी ट्रेंड में भी है जो दोस्तों को काफी पसंद भी आता है.
ब्रेसलेट या फ्रेंडशिप बैंड
फ्रेंडशिप डे के मौके पर हर कोई अपने दोस्त को कम से कम एक फ्रेंडशिप बैंड तो जरूर बांधता है। ऐसे में आप अपने दोस्त के लिए स्टाइलिश ब्रेसलेट स्टाइल में फ्रेंडशिप बैंड गिफ्ट कर सकते है जिसे आपका दोस्त हमेशा पहन सकता है. या फिर अपने फ्रेंड को उनकी पसंद का फ्रेडशिप बेंड दे सकते है.
इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.
सेम टी शर्ट्स
इस फ्रेंडशिप आप अपने दोस्तों को सेम टी शर्ट गिफ्ट कर सकते है और अगर इस खास दिन पर आप सभी दोस्त मिलकर आउटिंग का प्लान बना रहे है तो सेम टी शर्ट्स पहनकर एकसाथ इस खास दिन को एन्जॉय कर सकते है. आजकल ये काफी ट्रेंड में है,
उनका पसंदीदा गैजेट
आजकल लेटेस्ट गेजेट्स का जमाना है जो हर किसी को पसंद आते है इस फ्रेंडशिप डे आप अपने फ्रेंड को उनका पसंदीदा कोई लेटेस्ट गैजेट जैसे – कोई अच्छी सी वाच, हैडफोन आदि गिफ्ट कर सकते हैं या फिर कोई ऐसी चीज जिसकी आपके फ्रेंड को जरूरत है.