28 अक्टूबर 2023 चंद्रग्रहण व सूतक काल का समय Chandra Grahan 2023 Date

साल का अंतिम चंद्रग्रहण कब लगेगा Last Moon Eclipse 2023 Date Time

Chandra Grahan 2023 DateChandra Grahan 2023 Date ज्योतिष विज्ञान में ग्रहण को एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना जाता है. अक्टूबर में साल के आखिरी सूर्य ग्रहण के बाद अब साल का आखिरी चंद्रग्रहण लगने वाला है. पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को शरद पूर्णिमा मनाई जाती है. अक्टूबर में लगने वाला यह ग्रहण 28 अक्टूबर शनिवार शरद पूर्णिमा के दिन ही लग रहा है. यह साल का अंतिम ग्रहण होगा जो मेष राशि में लगेगा और भारत में भी देखा जायेगा. आइये जानते है शरद पूर्णिमा में लगने जा रहे साल के अंतिम चंद्रग्रहण की तिथि, भारत में ग्रहण व सूतक काल का समय, ग्रहण कहाँ- कहाँ लगेगा और ग्रहण के दौरान क्या करे क्या न करे|

चंद्रग्रहण का समय व सूतक काल Chandragrahan Date time

साल का दूसरा व अंतिम चन्द्रग्रहण 28 अक्टूबर 2023 शनिवार को लगेगा. भारतीय समय अनुसार ग्रहण की शुरुआत 28 अक्टूबर की मध्यरात्रि 01:06 मिनट पर होगी और ग्रहण की समाप्ति रात्रि 02:22 मिनट पर होगी| यह खंडग्रास चंद्रग्रहण होगा. ज्योतिष अनुसार चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण शुरू होने के करीब 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है. यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा. इसलिए चंद्र ग्रहण का सुतक काल भारत में मान्य होगा. चंद्र ग्रहण का सूतककाल 28 अक्टूबर की शाम 4:05 मिनट से शुरू होगा.

साल का अंतिम चंद्रग्रहण कहां दिखाई देगा Chandragrahan Kahan Dikhai dega

साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत के साथ-साथ नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, मंगोलिया, चीन, ईरान, रूस, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, सूडान, इराक, तुर्की, अल्जीरिया, जर्मनी, पोलैंड, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, इटली, यूक्रेन, फ्रांस, नॉर्वे, ब्रिटेन, स्पेन, स्वीडन, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया में भी देखा जाएगा।

ग्रहण के दौरान क्या करे क्या ना करें Chandragrahan Niyam

  1. ज्योतिष अनुसार ये ग्रहण भारत में दिखाई देगा ऐसे में ग्रहण से सम्बंधित नियमो का पालन करना चाहिए.
  2. मान्यताओं के अनुसार ग्रहण का सूतक लगने से पहले ही खाने पीने की चीजों में तुलसी या कुशा डालकर रखनी चाहिए.
  3. ग्रहण काल में लगातार अपने इष्ट देवी देवताओ का ध्यान और मन्त्र जाप करते रहे.
  4. ग्रहण काल में भोजन पकाना और ग्रहण करना वर्जित होता है हालाँकि बच्चे, बीमार और बूढ़ो को इसकी कोई मनाही नहीं है.
  5. ग्रहण के समय घर के पूजास्थल को परदे से ढककर रखना चाहिए.
  6. शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर पर ही रहना चाहिए क्योकि ग्रहण काल के समय वातावरण में नकारात्मक शक्तिया प्रभावी रहती है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2023.

  1. ग्रहण काल में किसी भी मंदिर में प्रवेश वर्जित होता है.
  2. ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करे और पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव कर घर और पूजास्थल को शुद्ध करने के बाद दान पुण्य के कार्य करने चाहिए.
error: