मार्गशीर्ष पूर्णिमा कब है 2022 Margashirsha Purnima 2022 Kab Hai

अगहन पूर्णिमा पूजा विधि 2022 Aghan Purnima Puja Vidhi

Margashirsha Purnima 2022 Mein Kab Hai पौराणिक कथाओ के अनुसार पूर्णिमा तिथि का खास महत्व माना गया है. हर माह की आखिरी तिथि पूर्णिमा होती है. इस दिन भगवान् विष्णु और माँ लक्ष्मी की पूजा कर रात्रि में चन्द्रमा की पूजा की जाती है. साल 2022 में मार्गशीर्ष पूर्णिमा 7 दिसंबर को है इसे अगहन पूर्णिमा भी कहते है. इस दिन दत्तात्रेय जयंती भी मनाई जाती है पूर्णिमा के दिन स्नान-दान व पूजा-पाठ से कई गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है. आज हम आपको साल 2022 मार्गशीर्ष मास या अगहन मास की पूर्णिमा व्रत की सही तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, और इस दिन माँ लक्ष्मी को प्रसन्न किये जाने वाले उपायों के बारे में बताएँगे.

मार्गशीर्ष पूर्णिमा शुभ मुहूर्त 2022 Margashirsha Purnima 2022 Shubh Muhurat

  1. साल 2022 में मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत 7 दिसंबर बुधवार को रखा जायेगा|
  2. पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ होगी – 7 दिसम्बर प्रातःकाल 08:01 मिनट पर|
  3. पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी – 8 दिसम्बर प्रातःकाल 09:37 मिनट पर|
  4. पूर्णिमा के दिन चद्रोदय का समय होगा – शाम 5:21 मिनट|
  5. पूर्णिमा का स्नान दान होगा – 8 दिसंबर

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पूजा विधि Margashirsha Purnima puja vidhi

पूर्णिमा के दिन प्रातःकाल किसी पवित्र नदी या घर पर गंगाजल मिले जल से स्नान कर सूर्यदेव को जल का अर्घ्य दे और व्रत का संकल्प करे. पूजा स्थल पर भगवान् विष्णु और माँ लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित करे. अब भगवान् विष्णु व माँ लक्ष्मी का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें तिलक करे और चंदन, अक्षत, फल- फूल, मौली, तुलसी की पत्तियां भगवान को अर्पित करें. इसके बाद सत्यनारायण जी की कथा पढ़ें. अब केले और हलवे का भोग लगाएं। शाम को चंद्रोदय होने पर चन्द्रमा को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करे.

मार्गशीर्ष पूर्णिमा उपाय Margashirsha purnima upay

शास्त्रों के अनुसार पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का हर तत्व पर पूर्ण नियंत्रण होता है। यह हिंदू कैलेंडर के सबसे पवित्र महीने का आखिरी दिन माना जाता है। इस दिन दान करने के साथ ही कुछ विशेष उपायों को करना शास्त्रों में विशेष फलदायी बताया गया है। यह तिथि माँ लक्ष्मी प्रसन्न करने की तिथि मानी गयी है आइये जानते है मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन किये जाने वाले उपाय कौन से है.

इसे भी पढ़े – जानें अपना वार्षिक राशिफल 2022.

  1. पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद एक साफ लाल रंग के कपड़ा में चावल के 21 अखंडित दाने रखे और मां लक्ष्मी की पूजा करें. इसके बाद इसकी पोटली बनाकर तिजोरी या अपने धन रखने के स्थान पर रख दें. इसके जीवन में आर्थिक सम्पन्नता आती है.
  2. पूर्णिमा के दिन शाम के समय घर के मंदिर और तुलसी के पास घी का दीपक जलाएं। इससे माँ लक्ष्मी प्रसन होती है.
  3. पूर्णिमा के दिन घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक बनाएं. इससे घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है.
  4. पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को चावल से बनी खीर का भोग लगाने से धनलाभ होता है.
  5. पूर्णिमा के दिन थोड़े से चावल लेकर पूजा के समय इन्हे माँ लक्ष्मी को अर्पित करे और इसके बाद मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा और उनके मंत्रो का जाप करें। पूजा के बाद इन चावल से खुद का तिलक करे कर बाकी बचे चावलों को अपने पर्स में रख लें इस उपाय से जल्द ही भाग्योदय होता है.
error: